15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जानें जदयू सांसद की मांग पर क्या बोले बिहार के सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब बजरंग दल को लेकर जदयू सांसद की मांग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. अभी हमारा ध्यान इनसब बातों पर नहीं है.

पटना. बजरंग दल पर बैन लगाने की जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा बयान दिया है. जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बुधवार (3 मई) को भगवान के नाम पर बनी इस उपद्रवी संगठन को बंद करने की मांग की थी. गुरुवार को एक राजकीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब बजरंग दल को लेकर जदयू सांसद की मांग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. अभी हमारा ध्यान इनसब बातों पर नहीं है. जब विपक्षी दलों के सभी नेता एक साथ बैठेंगे, तो फिर इसको लेकर बातचीत होगी और हमारी सरकार आएगी तो फिर उसको लेकर रणनीति बनायी जाएगी, इसलिए अभी इस पर चर्चा का कोई मतलब नहीं है.

जल्द ही होगी नवीन पटनायक से मुलाकात

नीतीश कुमार अभी विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर पड़ोसी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. देश के तमाम विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि अब वो जल्द ही ओड़िशा जाने वाले हैं. नीतीश कुमार वहां के सीएम नवीन पटनायक से मुलाक़ात करेंगे. इस बात की जानकारी खुद सीएम नीतीश ने दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि उनसे मेरा अच्छा संबध है. आपलोग तो जानते ही है. जल्द ही मुलाक़ात होनी है. उनसे भी विपक्षी एकजुटता को लेकर बातचीत होगी, लेकिन यह कहना कि पांच तारीख को जाएंगे या नहीं इसको लेकर फिलहाल कुछ भी तय नहीं है.

विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं

पीएम बनने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो जानबे न करते हैं. हर बार कहते हैं कि हमको किसी पद का लोभ नहीं है. मेरा कुछ भी निजी लालसा नहीं है. अब हम तो सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. आजकल जो लोग इतिहास बदल रहे हैं, उसको सबक सिखाने के लिए विपक्ष को एकजुट होना बहुत जरूरी है. हम सब उसी में लगे हुए हैं. बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं तो सबसे बात विचार कर सब तय किया जायेगा.

कौन क्या बोल रहा है लोग देख रहे हैं

गोवा के सीएम के बयान पर विरोध जताते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल क्या हो रह है, देश के लोग देख रहे हैं , कौन- क्या बोल रहा है. वहीं, सम्राट चौधरी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि पहले वो किस दल में था फिर कहां-कहां गया. पहले राजद फिर जदयू उसके बाद भाजपा में गया. उनके पिता जी को राजनीति में कौन लाया था, ये तो सभी जानते है. वहीं भाजपा नेता की गिरफ़्तारी को लेकर सीएम ने एक बार फिर से कहा हम न किसी को फँसाते है, न किसी को बचाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें