Nitish Cabinate: बिहार सरकार के 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज, राजद के मंत्री सबसे ज्यादा दागी

नीतीश कुमार ने कैबिनेट में 72 प्रतिशत मंत्री दागी है. इनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें से 17 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. कैबिनेट में शामिल 32 में से 23 मंत्रियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. 53 प्रतिशत मंत्री पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 8:21 PM

बिहार में नीतीश कुमार सरकार में जहां साफ छवि वाले विधायकों को मंत्री पद के लिए तहरीज देते थे. वहीं महगठबंधन की सरकार में इस बार 72 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. हालांकि दागी मंत्रियों की सूची राजद के हिस्से में वाले मंत्रियों के आपराधिक मामले ज्यादा है. बिहार की राजनीति में एक तरफ जहां नई सरकार में विधि मंत्री कार्तिक सिंह पर अपहरण के माले में वारट की बात सामने आने से राजनीति गर्म हो गयी है. वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के सर्वे में इस बातें सामने आयी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महागठबंधन सरकार के 23 मंत्रियों पर आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें 17 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

88 प्रतिशत राजद मंत्री दागी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स का ये रिपोर्ट चुनाव आयोग को विधायकों के द्वारा विधानसभा या विधान परिषद चुनाव में दिए गए शपथ पत्र के आधार पर है. रिपोर्ट के अनुसार राजद के कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल 88 प्रतिशत मंत्री पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानि राजद के 17 में से 15 मंत्री पर आपराधिक मामले में केस दर्ज है. वहीं इस मामले में जदयू ने के मंत्रियों की छवि साफ है. जदयू के 11 में से केवल चार पर आपराधिक मामले में केस दर्ज है. इन चार में से एक पर गंभीर आरोप है. वहीं राजद की 11 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.

मंत्री और उनपर दर्ज आपराधिक मामले

1) कार्तिक सिंह: राजद के कोटे से पटना के एमएलसी है. इनपर चार केस दर्ज हैं.

2) ललित यादव: दरभंगा से विधायक हैं. इनपर पटना में केस दर्ज है.

3) रामानंद यादव: फतुहा से विधायक हैं. पटना में तीन और जहानाबाद में एक केस दर्ज है.

4) सुरेंद्र यादव: बेलागंज से विधायक हैं. कुल नौ मामले दर्ज हैं.

5) आलोक यादव: उजियारपुर से विधायक हैं. तीन मामले दर्ज हैं.

6) कुमार सर्वजीत: बोधगया से विधायक हैं. पटना में एक मामला दर्ज है.

7) सुधाकर सिंह: रामगढ़ के विधायक हैं. दो मुकदमा दर्ज है.

8) तेज प्रताप यादव: हसनपुर से विधायक हैं. पांच मुकदमे दर्ज है. एक दहेज का मुकदमा है.

9) जितेंद्र कुमार राय: मढ़ौरा से विधायक हैं. पांच केस दर्ज है.

10) शहनवाज: जोकीहाट से विधायक हैं. एक केस दर्ज है.

11) चंद्रशेखर: मधेपुरा से विधायक हैं. तीन मुकदमा दर्ज है.

12) सुरेंद्र राम: छपरा के गरखा से विधायक हैं. चार केस दर्ज है.

13) अनिता देवी: नोखा से विधायक हैं. एक केस दर्ज है.

14) मो इसरायल मंसूरी: मुजफ्फरपुर के कांटी से विधायक हैं. दो केस दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version