नीतीश सरकार ने बिहार में कर्मचारियों का 4 % महंगाई भत्ता बढ़ाया, जानें अब किताना मिलेगा पैसा
राज्य सरकार में ऐसे लाभुकों की संख्या करीब पांच लाख है. डीए में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार को इस पर कुल 966 करोड़ सालाना अतिरिक्त खर्चवहन करना होगा.
राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की है. अब उनको पहली जुलाई 2023 के प्रभाव से 42% की जगह 46% महंगाई भत्ता मिलेगा. इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलेगा. राज्य सरकार में ऐसे लाभुकों की संख्या करीब पांच लाख है. डीए में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार को इस पर कुल 966 करोड़ सालाना अतिरिक्त खर्चवहन करना होगा. इसमें सरकारी कर्मियों पर 533 करोड़ जबकि पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों पर सालाना 433 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा. देखिए वीडियो…