Bihar Cabinet Vistar : बिहार की राजनीतिक हलचल कैबिनेट विस्तार से पहले तेज हो गया है. राज्य के कद्दावर नेता और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच हुए इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात से बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनने की संभावना जगी है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. यह मुलाकात कैबिनेट विस्तार से कुछ दिन पहले हुई है, जिसपर अटकलें लगनी शुरू हो गई है.
नीतीश कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं कुशावाहा- राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो बिहार में उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का भी जदयू में विलय हो सकता है. हालांकि अभी तक दोनोंं तरफ से इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
बशिष्ठ नारायण सिंह ने दिया ये बयान- सीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच हुई मुलाकात के बाद जेडीयू के राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने बयान दिया है. बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि दोनों नेता पुराने सहयोगी हैं, अगर उपेंद्र कुशवाहा जदयू में आते हैं, तो उनका स्वागत होगा.
नीतीश कैबिनेट का होना है विस्तार- बताते चलें कि बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार होना है. राज्य में सरकार गठन के बाद से ही कैबिनेट विस्तार की बात चल रही है. बताया जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार का गठन फरवरी में हो सकता है.
Also Read: Budget 2021 LIVE: कहां और कैसे देखें LIVE Budget, जानिए बजट से जुड़े हर सवालों के जवाब
Posted By : Avinish kumar mishra