पटना. बिहार में नयी एनडीए सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार मंगलवार को हो रहा है. राजभवन में दिन के 12:30 बजे आयोजित समारोह में कम-से-कम 21 नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. इनमें जदयू के 10 और भाजपा के 11 मंत्रियों को जगह मिलेगी.
जदयू और भाजपा दोनों ही दलों से एक-एक अल्पसंख्यक नेता मंत्री बनाये जा रहे हैं. जदयू की ओर से हाल ही में बसपा से पार्टी में आये जमा खां और भाजपा की आेर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया जायेगा.
भाजपा की आेर से मंत्री बनने वालों में बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन, नीतीश मिश्र, संजय पासवान, सम्राट चौधरी, श्रेयसी सिंह, सुभाष सिंह और भागीरथी देवी के नाम हैं. जदयू की आेर से वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार, संजय झा, मदन सहनी, नीरज कुमार, लेसी सिंह, दामोदर रावत के नामों की चर्चा है. ये सभी पूर्व मंत्री हैं. मंत्रियों के चयन में दोनों दलों ने सामाजिक समीकरण और क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व का पूरा ख्याल रखा है.
माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से संभावित मंत्रियों के नामों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भेज दी गयी. शाम करीब पांच बजे भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.
करीब दो घंटे की मुलाकात के बाद देर शाम राजभवन को सूचना भेज दी गयी. फिलहाल राज्य में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं. विधानसभा में संख्या बल के आधार राज्य में अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के दो पद खाली रखे जायेंगे, जिन पर बाद में विस्तार किया जायेगा. इसके पहले दोपहर में पीएमसीएच में शिलान्यास समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस दिन सूची आयेगी, उसी दिन कैबिनेट का विस्तार हो जायेगा. उनका इशारा भाजपा की ओर से कैबिनेट विस्तार में भाजपा की ओर से तय किये जाने वाले नामों की ओर था.
गौरतलब है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार अटकलें लग रही थीं. एक दिन पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने कहा था कि बजट सत्र आरंभ होने के पहले विस्तार हो जायेगा.
भाजपा
नितिन नवीन, नीतीश मिश्र, संजय पासवान, सम्राट चौधरी, श्रेयसी सिंह, सुभाष सिंह, भागीरथी देवी
जदयू
श्रवण कुमार, संजय झा, मदन सहनी, नीरज कुमार, लेसी सिंह, दामोदर रावत
भाजपा की ओर से इस बार 10 से 11 मंत्री बनने वाले हैं. इनमें आधा दर्जन नये चेहरे होंगे. छातापुर के विधायक नीरज सिंह बबलू, संजय सरावगी, गौरियाकोठी विधायक देवेशकांत, नौतन विधायक नारायण प्रसाद समेत अन्य के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं.
Posted by Ashish Jha