नीतीश कुमार ने शाम में बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप

फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता पक्ष लगातार अलर्ट मोड पर है. इस बीच जेडीयू ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. इसमें तमाम विधायकों को 12 फरवरी को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. पिछले दो दिनों से जदयू के तमाम विधायक पटना में डेरा डाले हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2024 9:54 AM
an image

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू विधायकों की बैठक बुलाई है. पार्टी की ओर से तमाम विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है. 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है, ऐसे में उससे पहले विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश होगी.

जेडीयू ने जारी किया व्हिप

फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता पक्ष लगातार अलर्ट मोड पर है. इस बीच जेडीयू ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. इसमें तमाम विधायकों को 12 फरवरी को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. पिछले दो दिनों से जदयू के तमाम विधायक पटना में डेरा डाले हुए हैं. आज शाम तमाम विधायकों का विजय चौधरी के घर पर बैठक होनेवाली है.

एकजुट दिखे विधायक

नयी सरकार के विधानसभा में 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने के पहले शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर हुए दोपहर के भोज में जदयू विधायक एकजुट दिखे. थोड़ी देर के लिए भोज समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. इस भोज में विधायकों के अलावा पार्टी के सभी विधान पार्षद सहित अन्य नेताओं की भागीदारी रही. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब सात मिनट तक वहां रुककर अपने नेताओं का हालचाल जाना.

Also Read: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज, तेजस्वी यादव के आवास पर रोके गए राजद विधायक, नहीं जा सकेंगे घर

धीरे-धीरे पहुंच गये जदयू के सभी जदयू विधायक

मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर हुए भोज में विधायक सुदर्शन, गुंजेश्वर साह, अशोक कुमार चौधरी, शालिनी मिश्रा और डॉ संजीव देर से पहुंचे. मंत्री श्रवण कुमार ने पहले ही बताया था कि सुदर्शन शाम शनिवार को देर शाम तक पहुंच जायेंगे. गुंजेश्वर साह की तबीयत खराब थी. वहीं शालिनी मिश्रा और डॉ संजीव बिहार से बाहर थे, वे भी पटना पहुंचने वाले हैं. विधायक अशोक कुमार चौधरी बीमार थे, उनका डायलिसिस हो रहा था.

तेजस्वी ने फोन कर दिया था ऑफर

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें तेजस्वी यादव ने फोन कर राजद से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. गोपाल मंडल ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव जदयू के टिकट पर लडेंगे.

विधानसभा का अंक गणित?

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के 78, जनता दल यूनाइटेड के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन में 114 विधायक हैं, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं. इसके अलावे एआईएमआईएम के एक विधायक भी विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन दे सकते हैं.

Exit mobile version