Loading election data...

Nitish Kumar ने बुलाई लॉ-एंड-ऑडर की बैठक, मुख्य सचिव के साथ DGP भी रहे मौजूद

Nitish Kumar ने बुधवार को अपने आवास पर लॉ-एंड-ऑडर बुलाई. इस बैठक में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ बिहार के DGP भी शामिल हुए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 3:49 PM
an image

Nitish Kumar ने बिहार में बढ़ते अपराध के बीच बुधवार को लॉ-एंड-ऑडर की बैठक बुलाई. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ DGP भी शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम बिहार में बढ़ते अपराध और विधि व्यवस्था को लेकर चिंता कर रहे हैं. इसके साथ ही, दिवाली और छठ पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने तैयारियों का भी जायजा लिया है. इस बैठक में DGP एस के सिंघल, गृह प्रधान चैतन्य प्रसाद, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, CM सचिव के सिद्धार्थ, CM प्रधान सचिव दीपक सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद हैं.

खबर अपडेट हो रही है…

Exit mobile version