विपक्ष के लिए प्रधानमंत्री के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश कुमार, हिंदी पट्टी में अकेली पड़ी भाजपा
जदयू के अलग हो जाने के बाद हिंदी प्रदेश में भाजपा अकेले पड़ गयी है. हालांकि भाजपा ने यह तय कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और उनके नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी टक्कर देंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार 2024 के चुनाव में विपक्ष के साझा प्रधानमंत्री पद के चेहरे होंगे. हिंदी पट्टी में लोकसभा की आधे से अधिक सीटें हैं. हिंदी पट्टी में पिछड़े वर्ग से आने वाले नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनकी साफ सुथरी छवि होने के साथ समाजवाद का तमगा भी है.
हिंदी पट्टी में अकेली पड़ी भाजपा
जदयू के अलग हो जाने के बाद हिंदी प्रदेश में भाजपा अकेले पड़ गयी है. हालांकि भाजपा ने यह तय कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और उनके नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.
नीतीश कुमार बन सकते हैं नरेंद्र मोदी की काट
भाजपा को नरेंद्र मोदी के उम्मीदवार होने से उनके अति पिछड़ा होना, साफ सुथरी छवि होना और हिंदुत्ववादी चेहरा होने का लाभ मिलता रहा है. इसकी काट में नीतीश कुमार के पक्ष में बिहार में किये गये ऐसे कई कार्यों के नाम हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर नजीर बना. खुद प्रधानमंत्री ने कई अवसरों पर कहा कि नीतीश बाबू से बड़ा कोई समाजवादी नहीं.
राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी
फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. पर, कांग्रेस के दोनों ही लीडर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इडी की तलवार लटक रही है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सवर्ण होना उनकी दावेदारी में प्रमुख रोड़ा अटक सकता है. वैसी स्थिति में यूपी में अखिलेश यादव, झारखंड में हेमंत सोरेन, ओड़िशा में नवीन पटनायक, मध्य प्रदेश में भूपेश पटेल, राजस्थान में अशोक गहलोत और महाराष्ट्र में शरद पवार की तुलना में नीतीश कुमार का चेहरा भाजपा को टक्कर देने के लिए अधिक प्रभावी माना जा रहा है.
कहां लोकसभा की कितनी सीट
बिहार-40, झारखंड-14, यूपी-79, मध्य प्रदेश-29, महाराष्ट्र-46, छत्तीसगढ़-11 और पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा की सीटें हैं. इनमें राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें हैं. जबकि, महाराष्ट्र में शरद पवार की राकांपा विपक्ष में है.
Also Read: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को बताया अवसरवादी, कहा जनता के साथ हुआ है धोखा
नीतीश देश आपका इंतजार कर रहा है : उपेंद्र
पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. वे प्रधानमंत्री बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं. एनडीए से बाहर निकलने के बाद उपेंद्र ने कहा – नीतीश कुमार आप आगे बढ़िये, देश आपका इंतजार कर रहा है.