18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त, 14 दिन से लापता युवक का शव मिलने से नाराज थे लोग

पटना के गौरीचक में सीएम के काफिले पर हमला हुआ है. इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 14 दिन से लापता युवक का शव बेउर में नाले से शव बरामद होने से भड़के लोगों ने आक्रोश घटना को अंजाम दिया है. लोग सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों ने कई वाहन पर पथराव करके तोड़ दिया.

पटना के गौरीचक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर हमला हुआ है. हालांकि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त नीतीश कुमार काफिले में शामिल नहीं थे. लोगों के पथराव में कारकेड में शामिल गाड़ियों के शीशे टूट गए. अधिकारियों ने बताया कि घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है. यहां अज्ञात लोगों ने सीएम के काफिले को निशाना बनाया है. इस कारकेड में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मोड़ पर पहले से लोग एक युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. युवक पिछले 14 दिनों से गायब था.

सोमवार को मुख्यमंत्री को जाना था गया

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोमवार को पटना से गया जाना था. वो वहां सूखी की स्थिति पर बैठक करने के साथ रबर डैम का निरीक्षण भी करने वाले हैं. हालांकि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जाने वाले हैं. मगर हेलीपैड से अन्य स्थान पर उनके जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसपर लोगों ने हमला कर दिया.मुख्यमंत्री के कारकेड पर हमला की सूचना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने पहले परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब परिजन नहीं माने तो लाठी चार्ज कर सब को खदेड़ दिया. इस मामले में पुलिस और ट्रैफिक की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है.

युवक की हत्या से लोग थे नाराज

बताया जा रहा है कि गौरीचक सोहगी मोड़ निवासी साधु लाल का बेटा सन्नी कुमार 14 दिनों से गायब था. रविवार को बेउर के पास पैन में उसका शव मिला. इसके बाद लोगों में बड़ा आक्रोश था. लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे. हमले में सीएम के कारकेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मुख्यमंत्री के कारकेड को आगे बढ़ाया. इस दौरान हुए पथराव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड में शामिल कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें भी लगने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें