14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने इथेनॉल प्लांट का किया उद्घाटन, 1200 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया. इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार का लाभ मिलने जा रहा है. साथ ही 100 मिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा.

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया. इससे पेट्रोल की खपत में कमी आएगी. साथ ही कई और फायदा भी होगा. सीएम ने शुक्रवार को नालंदा जिले के फतेहली गांव में सौ करोड़ की लागत से बने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिहार शरीफ पहुंचे. इसके बाद वह सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा कई विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि यह प्रतिष्ठान बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह प्रतिष्ठान प्रतिवर्ष 100 मिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन करेगा. यह इथेनॉल पेट्रोल में मिलाकर इस्तेमाल किया जाएगा. इससे बिहार में पेट्रोल की खपत में कमी आएगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा.

सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध- CM

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में कई सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं चल रही हैं. इन परियोजनाओं से राज्य को बड़ी मात्रा में बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान भी राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा. वही मंत्री श्रवण कुमार ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि नीतीश- लालू की मुलाकात से बीजेपी में खलबली मच गई है. क्योंकि 2024 में बीजेपी का सफाया होने वाला है. उन्होंने कहा कि बिना गर्म किए हुए भाजपा जाने वाली नहीं है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी का सफाई के लिए राजनीति को गर्म करना जरूरी है. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार के अलावा जदयू के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: Pitru Paksha 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे गया, पितरों के लिए पत्नी के साथ किया पिंडदान
बारह सौ से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

इस प्लांट का निर्माण जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन के पुत्र रुहेल रंजन की ओर से कराया गया है. रुहेल रंजन ही प्लांट के डायरेक्टर हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया है. इस प्लांट में प्रत्यक्ष रूप से 200 लोग, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से बारह सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके बाद आसपास के किसानों को भी काफी फायदा होगा. मक्का एवं धान से इथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा. प्लांट में प्रतिदिन 60 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होने वाला है. इसके लिए आसपास के राइस मिलरो एवं किसानों से मक्का एवं चावल के लिए समन्वय स्थापित कर लिया गया है. अब आने वाले समय में हाइब्रिड इंजन में इथेनॉल के उपयोग से ही वाहन चलाए जाएंगे. इससे प्रदूषण कम होता है. साथ ही पेट्रोल के दामों पर भी अंकुश लगेगा और पर्यावरण प्रदूषित होने से भी बचेगा. इस नए निर्माण से काफी लोगों को फायदा होगा.

Also Read: पटना में डेंगू मरीजों का आकड़ा पहुंचा 1723, दो वैरिएंट छोड़ रहे खतरनाक प्रभाव, जानें लक्षण व बचाव के उपाय
मुख्यमंत्री ने लोगों से की बातचीत

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इथेनॉल प्लांट में 15 मिनट रुके. यहां उन्होंने ज्यादा समय नहीं दिया. उद्घाटन के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. इसके बाद सड़क मार्ग से वापस पटना लौट गए. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बनाई रखी. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ डीडीसी, एसडीओ, सदर डीएसपी के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद व्यवस्था की गई. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट समेत दंडाधिकारियों की प्रतिनुक्ति की गई है.

Also Read: बिहार: वंदे भारत समेत 18 ट्रेन के समय में बदलाव, कई स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से 10 बजकर 45 मिनट पर इथेनॉल प्लांट पहुचे. इसके बाद करीब 15 मिनट तक इथेनॉल प्लांट के शुभारंभ के उपरांत प्लांट का भ्रमण किय. चंद्रिका पावर के एथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठा के डायरेक्टर रोहेल रंजन ने जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि यहां पर 60 हजार लीटर का इथेनॉल प्लांट बन चुका है. इससे मक्का और चावल के जरिए एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा. स्थानीय किसान और आसपास के राइस मिल से चावल और मक्का की खरीदारी की जाएगी. जिससे किसने की आमदनी भी बढ़ेगी. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा.

(नालंदा से सुनील कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार के कैमूर में बस और ट्रक की भिडंत, पिंडदान कर काशी जा रही महिला की मौत, कई जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें