नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, ग्रुप-डी के एक हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Sarkari Naukri: नीतीश कुमार के बीस लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे का असर दिख रहा है. हाल के दिनों में राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में बंपर बहाली की घोषणा की गयी है. अब राज्य सरकार के द्वारा ग्रुप डी के एक हजार पदों पर बंपर बहाली निकाली जाएगी.
Sarkari Naukri: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीस लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे का असर दिख रहा है. हाल के दिनों में राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में बंपर बहाली की घोषणा की गयी है. अब राज्य सरकार के द्वारा ग्रुप डी के एक हजार पदों पर बंपर बहाली (Group D Vacancy in Bihar) निकाली जाएगी. बताया जा रहा है कि इस साल करीब एक हजार मालियों की नियुक्ति होगी. इनको करीब 25 हजार 720 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसे लेकर नियमावली बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसे मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग भेजने की तैयारी की जा रही है. राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नियमावली के प्रारूप को विधि विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. नकी तैनाती पटना के सभी पार्कों और सरकारी भवनों में होगी.
जल्द नियमावली को मिलेगी मंजूरी
बहुत जल्द राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की संभावना है. नियमावली को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद मालियों की नियुक्ति शुरू हो जायेगी. इस नियमावली में मालियों के नियुक्ति की उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, भत्ते, मेडिकल, प्रोमोशन, कार्य प्रणाली के संबंध में नियम आदि शामिल होंगे.सूत्रों के अनुसार मालियों की नियुक्ति भवन निर्माण विभाग के उद्यान प्रमंडल पटना में होगी. साथ ही इनकी तैनाती पटना के सभी पार्कों और सरकारी भवनों में की जायेगी. इस संबंध में 20 नवंबर, 2019 को राज्य मंत्रिमंडल ने एक हजार मालियों का स्थायी पद सृजित करने की अनुमति दे दी थी. कोरोना संकट के कारण इसका काम धीमा रहा. अब इसकी प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. साथ ही नियमावली के प्रारूप को विधि विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. अब इसे मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग भेजने की तैयारी की जा रही है. राज्य मंत्रिमंडल से नियमावली को मंजूरी मिलने के साथ ही मालियों के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
Also Read: बिहार में अप्रैल तक सरकार तीन हजार पदों पर करेगी बंपर बहाली, करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी बात
1999 में बहाल हुए थे 747 माली
सूत्रों के अनुसार 1999 में करीब 747 स्थायी माली थे. इनका काम पार्क और सरकारी उद्यानों का देखभाल करना था. इसमें से सेवानिवृत्त होने के कारण 2010 तक 249 माली रह गये. वहीं, 2020 तक करीब 100 अन्य माली सेवानिवृत्त हो गये. ऐसे में पार्कों की बेहतर देखरेख के लिए स्थायी मालियों की जरूरत है.