नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में होगी सरकारी कॉलेज जितनी फीस पर पढ़ाई, जानें पूरी बात

बिहार के सात प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लिये जाने वाले शुल्क के आधार पर नामांकन होगा. यह नामांकन मेरिट कम च्वाइस के आधार पर किया जायेगा. छात्रों को यह विकल्प होगा कि वे अपने मेरिट कम च्वाइस के आधार पर कॉलेजों का चयन कर लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 11:32 AM

बिहार के सात प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लिये जाने वाले शुल्क के आधार पर नामांकन होगा. यह नामांकन मेरिट कम च्वाइस के आधार पर किया जायेगा. छात्रों को यह विकल्प होगा कि वे अपने मेरिट कम च्वाइस के आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों या प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का चयन कर लें. इसके बाद उन छात्रों को मेरिट के आधार पर ही च्वाइस की सीटें मिलेंगी. चाहे वह सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हो या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल. राज्य सरकार ने एक दिन पूर्व ही कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है. इस फैसले से राज्य के छात्र-छात्राओं को सरकारी नामांकन शुल्क के आधार पर ही प्राइवेट मेडिकल काॅलेजों की साढ़े चार सौ सीटों पर नामांकन का अवसर मिल सकेगा.

राज्य में अभी निजी क्षेत्र में हैं सात मेडिकल काॅलेज

राज्य में वर्तमान में प्राइवेट क्षेत्र में सात मेडिकल कॉलेज संचालित हैं. इनमें कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार में एमबीबीएस की 150 सीटें आवंटित हैं. इसी प्रकार से लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ,सहरसा को एमबीबीएस की 100 सीटें, मधुबनी मेडिकल कॉलेज को 150 सींटे, माता गुजरी मेडिकल कॉलेज, किशनगंज को 100 सीटें, श्रीनारायणा मेडिकल कॉलेज, सासाराम को 150 सीटें, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज, बिहटा को 100 सीटें और राधा देवी जागेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को 150 एमबीबीएस की सीटें आवंटित की गयी हैं. इन मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस कक्षा में कुल 900 सीटें हैं. इनमें से अब आधी सीटें यानी 450 सीटों पर सरकारी दर पर ही नामांकन होगा. बाकी की सीटों पर निजी मेडिकल काॅलेज अपने हिसाब से नामांकन शुल्क ले सकेंगे.

Also Read: बिहार में अप्रैल तक सरकार तीन हजार पदों पर करेगी बंपर बहाली, करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी बात
पीजी कक्षाओं में भी होगा यह नियम प्रभावी

राज्य सरकार के निर्णय के बाद अब इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की फीस के अनुसार अब राज्य के विद्यार्थी नामांकन लेकर मेडिकल की शिक्षाप्राप्त कर सकेंगे. इसी प्रकार इन मेडिकल कॉलेजों में पीजी और एमसीएच कोर्स की आधी सीटों पर भी सरकारी मेडिकल कॉलेजों की दर पर ही नामांकन व शैक्षणिक शुल्क लिया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों को अपने मेरिट के आधार पर कॉलेजों का चयन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version