12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार आज से तीन दिनों के लिए जाएंगे दिल्ली, सोनिया-खरगे से करेंगे मुलाकात, एकजुट होगा विपक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम तीन दिवसीय दौरा पर दिल्ली रवाना हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले सीएम की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद उनके दिल्ली जाने का प्लान बन गया था.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम तीन दिवसीय दौरा पर दिल्ली रवाना हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले सीएम की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद उनके दिल्ली जाने का प्लान बन गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान वो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) भी अपने रुटिन चेकअप के लिए सिंगापुर रवाना होने वाले हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ये उनका पहला रुटिन चेकअप है. ऐसे में उनकी रवानगी से पहले सीएम उनसे मिलकर कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं.

तीन दिनों तकर दिल्ली में रहेंगे नीतीश

सूत्रों ने अनुसार नीतीश कुमार आज शाम की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं. इसके बाद 13 अप्रैल को दोपहर तक वापस आ सकते हैं. इस तीन दिनों के दौरान वो विपक्ष के कई बड़े और कदावर नेताओं से मिलकर विपक्ष को मोदी सरकार के खिलाफ एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार इसी सिलसिले में दो बार दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद देश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार के दिल्ली जाने से राजनीतिक गर्मी काफी बढ़ गयी है.

Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
मिशन 2024 पर निकले नीतीश कुमार

राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि नीतीश कुमार का तीन दिनों का दिल्ली प्रवास मिशन 2024 का एक हिस्सा है. इसमें मुख्यमंत्री केंद्र सरकार में विपक्ष में बैठे हर छोटे-बड़े दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार विपक्षी एकजुटता के लिए बड़े स्तर पर पहल कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद ही, तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जबकि, नीतीश कुमार आज शाम वहां पहुंच रहे हैं. लालू यादव पहले से किडनी ट्रांसप्लांट के दिल्ली में ही रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें