16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Kumar ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीवाली गिफ्ट, 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

Nitish kumar की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में राज्य सरकार ने 21 प्रस्तावों को मंजूर किया है. इसके साथ ही, सरकार ने राज्यकर्मियों को दीवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत बढ़ा दिया है.

Nitish kumar की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में राज्य सरकार ने 21 प्रस्तावों को मंजूर किया है. इसके साथ ही, सरकार ने राज्यकर्मियों को दीवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ने वेतन भोगियों और पेंशन भोगियों को एक जुलाई के प्रभाव से 34 फीसदी के स्थान पर 38 फीसदी महंगाई भत्ता की स्वीकृति दी गई है. राज्य सरकार के इस फैसले का लाभ राज्य के सभी कर्मचारियों को होगा.

बियाड़ा की जमीन अब गैर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी मिलेगी

बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 (यथा संशोधित 2020) में संशोधन की स्वीकृति दी गयी है. नयी नीति के अनुसार अब बियाडा की जमीन मैनुफैक्चरिंग युनिट के अलावा सेवा सेक्टर के लिए आवंटित की जायेगी. अब यह जमीन आइटी पार्क (डिजाइन एंड डेवलपमेंट ऑफ शॉफ्टवेयर, कॉल सेंटर, ऑनलाइन परीक्षा केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक फेब्रिकेशन के लिए दी जायेगी. साथ ही स्टार्टअप को-वर्किंग स्पेस एवं स्टार्टअप हब के लिए भी आवंटित की जायेगी. ग्रेट-ए वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक पार्क (बियाड़ा द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप) और रिसर्च लैब व टेस्टिंग लैब के लिए भी आवंटित की जायेगी.

कैबिनेट के अन्य फैसले

कैबिनेट ने पंचायती राज विभाग में विभिन्न योजनाओं को संचालत करने वाले पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी व जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को वित्तीय शक्तियां देने पर सहमति दे दी गयी. एमआइटी,मुजफ्फरपुर में सहायक प्राध्यापक(फार्मसी), सह प्राध्यापक (फार्मेसी) और प्राध्यापक (फार्मेसी) की सीधी नियुक्ति के लिए बिहार अभियंत्रण शिक्षा सेवा नियमावली (संशोधन) नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने बिहार लोकसेवा आोयग, पटना को विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन लिए चार करोड़ की अग्रिम निकासी बिहार आकस्मिकता निधि से करने की स्वीकृति दी गयी. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सुनील कुमार वर्मा को जिला न्यायाधीश (प्रवेश बिंदु) बार से सीधी भर्ती परीक्षा 2016 के तहत पुन: नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि प्रति वर्ष आठ अक्तूबर को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने के संकल्प को घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने बिहार महादलित विकास मिशन को सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण योजना के तहत पुनरीक्षित तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की प्रति इकाई पाइल फाउंडेशन के साथ 29 लाख 66 हजार और ओपेन फाउंडेशन के साथ 28 लाख 94 हजार की दर से निर्माण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.

डा भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस दो उच्च विद्यालय प्रखंड सह अंचल कार्यालय कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर में 720 आसन के विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 46 करोड़ सात लाख 97 हजार की स्वीकृति दी गयी. इसी प्रकार से समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में डा भीमराव अंबेडकर आवासीय प्लस दो उच्च विद्यालय के 720 आवासन के साथ विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 46 करोड़ सात लाख 97 हजार की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें