नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ,जाने किसे मिला कौन सा विभाग
बिहार में नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में हुआ. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे 31 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. जदयू अपने कोटे से पुराने चेहरों को ही दोहराया है, जबकि राजद ने सभी जाति और धर्म के लोगों को कैबिनेट में प्रतिनिधत्व देने का प्रयास किया है.
बिहार में नीतीश कैबिनेट का पहला विस्तार आज राजभवन में हुआ. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नेसुबह साढ़े ग्यारह बजे 31 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. जदयू अपने कोटे से पुराने चेहरों को ही दोहराया है, जबकि राजद ने सभी जाति और धर्म के लोगों को कैबिनेट में प्रतिनिधत्व देने का प्रयास किया है. दोपहर बाद मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री गृह विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण और नगर विकास विभाग दिया गया है.