CM Nitish Kumar के सामने हत्या के मामले में जांच की कार्रवाई तेजी से करने को ध्यान आकृष्ट करने के लिए नालंदा में लोगों पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार रामभवन गांव में समाजसेवी स्वर्गीय रामबाबू के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने नालंदा गए थे. इस दौरान जैसे ही, वो एकंगरसराय पहुंचे तो वहां पहले से खड़े लोगों ने बैनर पोस्टर के साथ वहां की सुस्त पुलिस प्रशासन के प्रति मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया. बताया जा रहा है कि किसी प्रेम प्रसंग के मामले में एक हत्या हुई थी. इसे लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन किया.
19 अक्टूबर को हुई थी युवक की हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि 19व अक्टूबर को एकंगरसराय थाना इलाके के ओरियावां गांव में निर्मल कुमार भारतीय की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मगर अभी तक मामले में प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस मामले को टरका रही है. ऐसे में लोगों को नीतीश कुमार के आने की जब सूचना मिली को सीएम का ध्यान हत्या के इस मामले के प्रति आकृष्ट करने के लिए सैकड़ों ग्रामीण हाथ में पोस्टर बैनर लेकर पहुंच गए.
https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1598994851613511682
प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
पुलिस के सुस्त कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया था. इससे सीएम के काफिले को वहां से गुजरने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों में रोष बेकार है. मृतक युवक निर्मल कुमार की हत्या नहीं हुई, बल्कि उसने आत्महत्या की है. युवक ने प्रेम प्रसंग में ही आत्महत्या की थी.