बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु, RJD ने CM नीतीश से विधानसभाध्यक्ष और गृहमंत्रालय मांगा

Bihar Political Crisis : बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु हो गई. इससे पहले आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार से विधानसभाध्यक्ष और गृहमंत्रालय की मांग किया है. पार्टी सूत्रों का कहना है नीतीश से इसपर राजद को सकरात्मक जवाब मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 2:02 PM
an image

Bihar Political Crisis बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु हो गई. इससे पहले आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी मांग रखी है. इसपर नीतीश कुमार से सकरात्मक जवाब मिलने के बाद बिहार में राजनीतिक हलचलें बढ़ गई है. सूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने नीतीश कुमार से गृहमंत्रालय के साथ साथ विधानसभाध्यक्ष का पद की मांग किया था. इधर, राजनीतिक गलियारे में एक चर्चा यह भी है कि CM की कुर्सी को लेकर भी 10-10 का फॉर्मूला भी बना है. लेकिन, आरजेडी के सीनियर नेता इससे इंकार कर रहे हैं. उनका कहना सरकार के गठन को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच भी बात हो गई है.

राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी

इधर, लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर संकेते दे दिए हैं कि बिहार में नई सरकार का गठन होने वाली है. रोहिणी ने ट्वीट में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का शेयर किया है जिसमें बिहार में सरकार बनाने की बात हो रही है. गाना में लालू यादव का नाम भी है. इस गाने के साथ रोहिणी ने एक लाइन का ट्वीट भी लिखा है. राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी

Exit mobile version