Loading election data...

बिहार: दरभंगा एम्स की जमीन कैंसिल करने पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- ये लोग हटेंगे तब ही होगा अच्छा काम

पटना में सोमवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नव नियुक्त कर्मियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 7:25 PM
an image

पटना में सोमवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नव नियुक्त कर्मियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान राज्य सरकार के द्वारा दरभंगा एम्स के लिए शोभन में दी गयी जमीन को केंद्र सरकार के द्वारा कैंसिल किये जाने पर खुलकर नाराजगी दिखायी. उन्होंने कहा कि हमने दरभंगा एम्स के लिए सारा काम कर दिया था. केंद्र से मिलकर सारी बात हो गयी थी. पहले DMCH में निर्माण की बात थी. वहां परेशानी थी तो शोभन में जगह देखकर जमीन दी गयी. शोभन में सबसे बेहतर जगह थी.

शोभन में फोरलेन बनाने की थी तैयारी

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दिमाग में कुछ और बात होगी. कुछ अच्छा काम करने की बात कहेंगे तो सुनेंगे नहीं. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग हटेंगे तब जाकर अच्छा काम होगा. उन्होंने प्रेस और मीडिया से अपील की कि वो भी वहां जाकर देखें कि कैसी जमीन देने की बात की गयी थी. सीएम ने बताया कि एम्स को देखते हुए वहां तक फोरलेन बनाने की तैयारी भी चल रही थी. उन्होंने कहा कि दरभंगा के अस्पतालों को भी बेहतर किया जाएगा.

Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने इस विभाग का बदला नाम, कहा- अब छात्रों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा पढ़ने
सुशील मोदी ने किया था हमला

दरभंगा एम्स की जमीन को लेकर सुशील मोदी ने आज नीतीश कुमार पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि यदि दरभंगा में एम्स नहीं बनता तो इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगा. सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नहीं चाहते कि दरभंगा एम्स बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाए. मगर, इससे उत्तर बिहार और मिथिला के लाखों लोगों को इलाज से वंचित रह जाएंगे. इस क्षेत्र के लाखों लोगों को नुकसान उठाना पड़ेगा.

Exit mobile version