Loading election data...

नीतीश कुमार ने दिये पटना को दो सौगात, लोहिया पथ चक्र और मरीन ड्राइव फेज-2 का किया लोकार्पण

मरीन ड्राइव फेज-2 के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र फेज-2 का भी उद्घाटन किया. दोनों मौकों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ थे. इसके साथ ही दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे.

By Ashish Jha | August 14, 2023 7:13 PM

पटना. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के लोगों को एक साथ दो सौगात दी है. मरीन ड्राइव फेज-2 के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र फेज-2 का भी उद्घाटन किया. दोनों मौकों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ थे. इसके साथ ही दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. गायघाट तक आने में लोगों को अब रोड जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ के विस्तार

लोहिया पथ चक्र 2.0 के ऊंचे हिस्से के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गायघाट पहुंचे. वहां से उन्होंने पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ के विस्तार का लोकार्पण किया. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथ फेज-2 के लोकार्पण के साथ ही दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक परिचालन शुरू हो गया. अब 15 मिनट में लोग आसानी से दीघा से गायघाट पहुंच सकेंगे. पहले गायघाट तक आने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. इन दोनों परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य पटना के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना है.

बेली रोड पर बिना किसी बाधा के फर्राटा भर सकेंगे वाहन

इधर, मुख्यमंत्री ने आज बेली रोड पर लोहिया पथ चक्र का लोकार्पण किया. पटना में हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र का निर्माण हो रहा है. वहीं बेली रोड फ्लाईओवर है. ललित भवन की ओर से सचिवालय से आने वाले लोग इससे होकर सीधे इनकम टैक्स की तरफ जा सकेंगे. पूरी तरह से लोहिया पथ चक्र के तैयार होने पर बेली रोड में बिना किसी बाधा के वाहन फर्राटा भर सकेंगे. बेली रोड, दारोगा राय पथ से भी बिना किसी रुकावट लोग आवागमन करेंगे. हड़ताली मोड़ के दारोगा प्रसाद राय पथ से बोरिंग कैनाल रोड में बिना किसी बाधा के निर्बाध ट्रैफिक का संचालन होगा. इसके लिए हड़ताली मोड़ में अंडर पास तैयार हो रहा है. अंदर पास तैयार होने के बाद जाम की स्थिति से लोगों को मुक्ति मिलेगी. लोहिया पथ चक्र फेज-2 के उद्घाटन के बाद इसे आमलोगों के लिए खोल दिया गया है.

फेज 3 इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य

दीघा से दीदारगंज के बीच जेपी गंगा पथ परियोजना का कार्यारंभ जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था. परियोजना के शेष बचे 8 किलोमीटर का भाग फेज 3 इस साल के अंत तक दिसंबर 2023 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले दीघा से पीएमसीएच तक फस्ट फेज का उद्घाटन सीएम नीतीश ने किया था, जिसके बाद मरीन ड्राइव पर दीघा से पीएमसीएच तक आवागमन शुरू हुआ. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरीन ड्राइव के फेज टू का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही अब दीघा से गायघाट तक आवागमन शुरू हो गया है.

अंतिम फेज का काम तेज

इधर, लोहिया चक्र पथ फेज टू का दो लेन चालू हो गया, लेकिन अंडर पास के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मेन लेन के दो पथ शुरू होने के बाद ट्रैफिक को डाईवर्ट करते हुए सर्विस लेन में खोदाई व अंडर पास का काम शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर काम खत्म होने के बाद दारोगा राय पथ से लोग अंडर पास के द्वारा सीधे बोरिंग कैनाल रोड में जा सकेंगे. यात्रियों को व्यस्त बेली रोड से आने जाने में स्वैप और ग्रेड सेपरेटेड यू-टर्न आधारित मल्टी सेक्शनल इंटरचेंज तकनीक पर आधारित अपनी तरह का पहले अंडर पास का निर्माण कार्य पूरा होने पर काफी सुविधाएं होगी. लोहिया चक्र पथ फेज टू पर पहले कार्य पूरा होने की संभावित तिथि जून माह बताई गई थी, लेकिन जून माह में इसे पूरा नहीं किया जा सका. दारोगा राय पथ की ओर अंडर पास के ज्यादातर काम पूरा किया जा चुका है. अब सर्विस लेन में अंडर पास के लिए खुदाई का काम शुरू हो जाएगा, जो विशेषकर बोरिंग कैनाल रोड की ओर वृहद पैमाने पर होनी है.

लोगों ने जतायी खुशी

लोहिया पथ फेज टू निर्माण का नजारा अटल पथ से खड़े होकर देख रहे लोगों ने बताया कि यह पटना के लिए एक शानदार अनुभव होगा. राकेश कुमार ने बताया कि वे राजीव नगर रोड नं 9 में रहते हैं. पहले स्टेशन जाने के लिए बोरिंग कैनाल रोड होकर जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था. लेकिन अब यह दूरी सिमट कर महज दस मिनट की रह गई है. अटल पथ से होकर वे आराम से पटना स्टेशन महज दस मिनट में यह दूरी तय कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र के तीनों फेज शुरू होने के बाद इस पथ से दो से लेकर पांच लाख लोगों को लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version