बिहार के कलाकारों को मिला बसंत पंचमी का गिफ्ट, इन चार जिलों में सरकार बनाएगी अटल कला भवन

Nitish Kumar Gift: बिहार के कलाकारों को नीतीश सरकार ने बसंत पंचमी का उपहार दिया है. राज्य के चार जिलों अररिया, सीवान, शेखपुरा और नवादा में अटल कला भवन की स्थापना की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | February 3, 2025 8:41 AM
an image

Nitish Kumar Gift: बिहार के चार जिलों अररिया, सीवान, शेखपुरा और नवादा में अटल कला भवन की स्थापना की जाएगी. उपमुख्यमंत्री, सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस कला केंद्र में नृत्य संगीत-अभिनय की विभिन्न कला-शैलियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस अटल कला भवन की स्थापना के लिए 78.93 करोड़ रुपये से अधिक राशि मंजूर की गयी है. यह राज्य की कला प्रतिभाओं को बसंत पंचमी का उपहार है.

इस भवन में एक साथ 620 लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 620 लोगों के प्रशिक्षण की क्षमता वाले अटल कला भवन की स्थापना की जायेगी. जिससे कला की किसी भी विधा में प्रशिक्षण लेकर बिहार के युवा फिल्म, सीरियल, थियेटर और मनोरंजन उद्योग में रोजगार के साथ अपनी अलग पहचान बनाने का अवसर पा सकेंगे.

Also Read: निर्मला सीतारमण ने बिहार के युवाओं के लिए खोला पिटारा, इन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार

फिल्म और सीरियल में काम करने की मिलेगी ट्रेनिंग

उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की कला भवन योजना के पहले चरण में चार जिलों में अटल कला भवन बनेंगे. इसके लिए हर जिले को 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं. हर साल एक लाख लोगों को फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने के लिए ट्रेनिंग मिलेगी. अटल कला भवन से युवक-युवतियां पढ़ाई करते हुए गायन, वादन और नृत्य की ट्रेनिंग ले सकें, इसलिए सेंटर पर इवनिंग में तीन-चार घंटे क्लास चलेगी. गायन-वादन और नृत्य की ट्रेनिंग के लिए मानदेय पर करीब 200 शिक्षक नियोजित किए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version