राखी के मौके पर नीतीश कुमार का छात्राओं को तोहफा, स्नातक पास लड़कियों के लिए 36 करोड़ रुपये जारी
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 36 करोड़ का वित्तीय अनुदान जारी कर दिया है. राशि के जारी हो जाने से स्नातक उत्तीर्ण लाभुक बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देने की कवायद और तेज हो जायेगी.
पटना. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 36 करोड़ का वित्तीय अनुदान जारी कर दिया है. राशि के जारी हो जाने से स्नातक उत्तीर्ण लाभुक बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देने की कवायद और तेज हो जायेगी.
इससे पहले शिक्षा विभाग 30 करोड़ की राशि जारी कर चुका है.इस राशि के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 12 हजार छात्राओं के खाते में राशि डालने की कवायद पहले ही शुरू हो चुकी है. अब करीब इतनी ही छात्राओं को प्रोत्साहन राशि जारी हो जायेगी.
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत प्रति छात्रा 50 हजार रुपये दी जानी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार ने चालू और पिछले दो वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक बजट 200-200 करोड़ का रखा गया है.
इससे पहले के वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसके लिए वार्षिक बजट 300 करोड़ रखा गया था. हालांकि इस योजना के तहत 2019-20, 2020-21 और जुलाई 2021 तक 237890 बालिकाओं के आवेदन लंबित हैं.
ट्रेनिंग पर मिलेगा 12 फीसदी प्रशिक्षण भत्ता
राज्य सरकार ने हाजीपुर स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीआइसीए) में भी प्रशिक्षण करने पर सरकारी कर्मियों को 12 प्रतिशत प्रशिक्षण भत्ता देने की घोषणा कर दी है. पहले यह भत्ता राज्य के प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (बिपार्ड) में ही प्रशिक्षण प्राप्त करने पर मिलता था.
अब इसी तर्ज पर हाजीपुर स्थिति बीआइसीए संस्थान में भी यह सुविधा मिलेगी. वित्त विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि हाजीपुर स्थित यह संस्थान एक निबंधित संस्थान है. अब इसमें भी प्रशिक्षण लेने वाले पदाधिकारियों को बिपार्ड की तर्ज पर प्रशिक्षण भत्ता दिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha