विकास वैभव के ट्वीट से नाराज हुए नीतीश कुमार, बोले- वो ऑफिसर हैं, समस्या थी तो सीनियर से मिलते…

डीजी शोभा अहोतकर और आईजी विकाश वैभव के बीच हुई आपत्तिजनक वार्ता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे इस प्रकरण पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि विकास वैभव ने ट्वीट कर गलती की है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 3:14 PM

पूर्णिया. डीजी शोभा अहोतकर और आईजी विकाश वैभव के बीच हुई आपत्तिजनक वार्ता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे इस प्रकरण पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि विकास वैभव ने ट्वीट कर गलती की है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. समाधान यात्रा पर पूर्णिया पहुंचे नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास वैभव को उचित स्थान पर यह बात रखनी चाहिए थी, वो जगह सही नहीं है, लेकिन फिर भी हम मामले को दिखवा रहे हैं.

कोई कुछ बोलता है, तो पूरी जांच करा लीजिये

पूर्णिया में समाधान यात्रा पर पहुंचे नीतीश कुमार से पत्रकारों ने विकास वैभव के आरोपों को लेकर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो नोटिस लेने से इनकार कर दिया, फिर कहा कि अरे इ सब फालतू बात है. उ सब कोई चीज जो बोलता है, ये लोग (अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए) करेगा. अभी हमारे लिए नहीं कुछ बोलना उचित है. हम सब को कह देते हैं कि कोई कुछ बोलता है, तो पूरी जांच करा लीजिये. देख लीजिये क्या मामला है.

ये तो विचित्र बात है, कोई ट्वीट कर देगा

नीतीश कुमार ने कहा कि ये तो विचित्र बात है. कोई ट्वीट कर देगा. कोई कुछ लिख देगा. कुछ कर देगा. तो यही सब न ज्यादे चर्चा होता है. इ कोई मतलब है. खैर उसके बावजूद हमने कहा है कि कोई भी बात है तो हमने कह दिया है अधिकारियों को कि सब कुछ देख लीजिये. देखने के बाद क्या है तब हमको बताइयेगा.

सीनियर जगह पर आकर बतानी चाहिए थी 

नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि एक बात अच्छी तरह आप जान लीजिये. कोई भी नौकरी करता है, ऑफिसर है. ये उसका काम ट्वीट करना नहीं है. ये सबसे गंदी चीज है. उसको अगर कोई समस्या है, तो अपने डिपार्टमेंट को या सीनियर जगह पर आकर बतानी चाहिए. यही न है. निजी तौर पर बतानी चाहिये. उसको कोई भी चीज को सार्वजनिक रूप से नहीं घोषित करना चाहिए. ये है कानून. आप जरा अच्छी तरह जान लीजिये. आपके ऊपर कोई समस्या है, तो सही जगह पर जाकर अपना प्रॉब्लेम बता दीजिये. तुरंत उस पर देखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version