विकासवादी से अवसरवादी हो गये हैं नीतीश कुमार, बोले अमित शाह- हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने का आता है सपना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को लौरिया पहुंचे. यहां वें साहू जैन विद्यालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया. जबकि चीनी मिल के सभागार में भाजपा कोर कमेटी की बैठक की और नंदनगढ़ का भ्रमण भी किया. जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
गणेश, बेतिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को लौरिया पहुंचे. यहां वें साहू जैन विद्यालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया. जबकि चीनी मिल के सभागार में भाजपा कोर कमेटी की बैठक की और नंदनगढ़ का भ्रमण भी किया. जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. कहा कि नीतीश कुमार जिस जंगलराज के खिलाफ लड़े, भाजपा के साथ सरकार बनाई, अब वें उसी जंगलराज के प्रणेता की गोद में जा बैठे हैं. सत्ता के लिए वें सोनिया गांधी की चरणों में लेट गये हैं. नीतीश अब विकासवादी से अवसरवादी हो गये हैं. नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे अब सदैव के लिए बंद हो गये हैं.
बिहार में अपराध चरम पर है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है
भारत माता की जयकारे से अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी. फिर भी मोदी जी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन नीतीश बाबू को हर तीन साल में प्रधानमंत्री का सपना आता है. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले पत्रकारों की हत्या हो रही है. प्रदेश में बालू माफिया और शराब माफिया सक्रिय हैं लेकिन नीतीश बाबू चुप हैं. लालटेन की लौ में पूरा बिहार धधक रहा है. नीतीश बाबू में हिम्मत नहीं है कि लालटेन की लौ बुझा दें. जबकि मोदी जी ने पीएफआइ पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है.
जंगलराज से मुक्ति का एकमात्र रास्ता है भाजपा की सरकार
शाह ने कहा कि आज जो जंगलराज चल रहा है, इससे मुक्ति का एकमात्र रास्ता है मोदीजी के नेतृत्व में बिहार में भाजपा की सरकार बनाना है. शराबबंदी पर टिप्पणी करते हुए आज यहां नकली शराब से लोग मर रहे हैं. सीमाओं पर जनसांख्यिकी बदल रही है, उन्हें रोकने की हिम्मत नीतीश बाबू में नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने अनुच्छेद 370 व 35अ को खत्म कर दिया. जबकि लालू प्रसाद व सोनिया तथा हमलोगों के साथ रहते हुए भी नीतीश इसका विरोध करते थे. वें कहते थे कि अनुच्छेद 370 खत्म होने से कश्मीर में खून की नदियां बनेंगी. खून की नदियां छोड़ों किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई. शाह ने कहा कि यूपीए की सरकार में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे. लेकिन पुलवामा के बाद मोदी जी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया.
बहुत हुआ आया राम-गया राम
अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू बहुत हो गया ‘आया राम गया राम. आपके लिए बीजेपी ने रास्ते बंद कर दिए. उन्होंने कहा कि राजद जदयू का गठबंधन तेल और पानी जैसा है. जदयू पानी है तो राजद तेल है. नीतीश प्रधानमंत्री बनने के लिए आरजेडी के साथ गये हैं. नया विमान भी खरीद रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पद का जगह खाली ही नहीं है. शाह ने लोगों से 2024 में बिहार की सभी सीट भाजपा को दिलाने की अपील की.
लालू के बेटे को सीएम बनाने का डेट बताये नीतीश
शाह ने कहा कि आज मैं गुप्त समझौते की बात करने आया हूं. नीतीश बाबू ने लालूजी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है लेकिन वें डेट नहीं बता रहे हैं कि कब उन्हें सीएम बना रहे हैं. राजद के विधायक रोज मांग कर रहे हैं. जबकि अभी आधा जंगलराज आ ही गया है, उन्हें मुख्यमंत्री बना दो पूरा जंगलराज आ जाएगा.
मोदी सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ दिए
अमित शाह ने कहा कि मैं मोदी जी का हिसाब देने आया हूं. नीतीश और लालू जी से पूछना चाहता हूं कि यूपीए सरकार के दौरान बिहार को क्या मिला. 2009-2014 तक बिहार को केवल 50 हजार करोड़ रुपये दिए गए, लेकिन 2014-2019 के मोदी सरकार में राज्य को 1 लाख 9 हजार करोड़ दिये. कर निर्धारण में 2009-14 तक बिहार को महज 1.36 लाख करोड़ जबकि 2014-19 में राज्य को 2 लाख 83 हजार 452 करोड़ दिये गये. लेकिन अब यह पैसा जंगल राज की भेंट चढ़ जाएगा.