28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष की एकजुटता से केंद्र में बैठे लोग डरे और परेशान हैं, नीतीश कुमार का अमित शाह पर पलटवार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ध्यान नहीं दीजिए. अमित शाह आते हैं, तो अंड-बंड बोलते हैं. उन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का कितना ज्यादा विकास हुआ, उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता देख कर वो लोग घबरा गये हैं. आज कल परेशान हैं. हम गैर भाजपा दलों को एकजुट कर रहे हैं, उसे देख कर वो लोग घबराहट में है. शनिवार को बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन लोगों (भाजपा) के किसी भी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं.

अंड-बंड बोलते हैं अमित शाह : सीएम नीतीश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन सब चीजों पर ध्यान नहीं दीजिए. वे आते हैं, तो अंड-बंड बोलते हैं. उन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का कितना ज्यादा विकास हुआ, उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है. वैसे ही बोलने की आदत है. हम इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. सीएम ने कहा कि उन लोगों का कोई वैल्यू नहीं है. ऐसे ही बोलने की आदत है.

केंद्र ने ने गड़बड़ करने के लिए कुछ लोगों को रखा है : नीतीश कुमार

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा कुछ पत्रकारों के बायकाट करने संबंधी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है. उन्होंने कहा कि हम तो पत्रकारों के पक्ष में हैं. इन पर कोई नियंत्रण नहीं किया जा सकता है. जब पूरी आजादी मिल जायेगी तो जो मन होगा लिखेगा. उनको अधिकार है, कुछ भी करने को, हम नहीं किसी के खिलाफ हैं. केंद्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी जो लोग केंद्र में हैं, उन्होंने गड़बड़ करने के लिए कुछ लोगों को रखा है. लेकिन, हम तो पत्रकारों की इज्जत करते हैं. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हर पत्रकार अपने ढंग से जिसको अच्छा लगेगा लिखेगा. हम लोगों के साथ जो लोग हैं, उन लोगों को लगा होगा कि कुछ लोग गड़बड़ कर रहे हैं.

पत्नी के नाम से स्कूल बनने की बात पहले पता चलती, तो हम नहीं आते

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि इस स्कूल का नामकरण उनकी पत्नी के नाम पर कर दिया गया है. यदि यह बात उन्हें पहले मालूम होता तो वह यहां नहीं आते. उन्होंने स्कूल भवन की तारीफ की और शिक्षकों से कहा कि वे लोग लड़कियों को खूब पढ़ाएं. यदि शिक्षकों की कमी होगी तो और भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री ने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के उद्घाटन करते हुए लड़कियों से खूब पढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी नहीं होने दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्कूल भवन के मेंटेनेंस को लेकर सख्त हिदायत भी दिया.

Also Read: अमित शाह पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- बिहार में दंगा कराने आये हैं गृह मंत्री, राबड़ी देवी ने भी किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपराध पर दिया गलत बयान: जदयू

इधर, जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता मंजीत सिंह, राहुल शर्मा, अभिषेक झा और हिमराज राम ने भी अपराध पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को गलत बताया है. सभी प्रवक्ताओं ने शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि केंद्र सरकार अपराध को लेकर एनसीआरबी का डाटा जारी नहीं कर रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री यहां आकर अपराध को लेकर राज्य सरकार पर अपराध को लेकर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

जदयू ने अमित शाह से पूछे कुछ सवाल

  • पार्टी प्रवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से कुछ सवाल पूछे.

  • उन्होंने पूछा कि भाषण के दौरान लगाए नारों से क्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और सीता मैया को अलग करने की कोशिश नहीं की?

  • सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 74.47 करोड़ रुपए दिए. केंद्र सरकार ने पुनौरा धाम के विकास के लिए अबतक क्या किया?

  • दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए धरने पर बैठे अलग-अलग संगठनों के लोगों की आपने सुध क्यों नहीं ली?

  • नेपाल में हाई डैम बनाने को लेकर वहां की सरकार से बात क्यों नहीं की?

  • जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा क्यों नहीं की?

  • अति पिछड़े वर्ग के कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार ने क्यों बंद कर दी?

Also Read: बिहार में मोदी जी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, जल्द होने वाले हैं चुनाव, गृह मंत्री अमित शाह ने किया दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें