मिशन 2024 की तैयारी में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गये हैं. जदयू की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने और एक मंच पर उन्हें साथ लाने के लिए अधिकृत किया गया है. सोमवार को दिल्ली गये नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पुत्र कुमार स्वामी से मुलाकात की. जानिये नीतीश कुमार के लिए दोनों की प्रतिक्रिया…
नीतीश कुमार सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात सोमवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी से हुई. नीतीश कुमार 12 तुगलक रोड पहुंचे तो करीब 50 मिनट तक दोनों नेताओं की बातचीत चली. राहुल गांधी से नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की रणनीति पर चर्चा की. दोनों खेमों ने यूं तो बातचीत का ब्योरा साझा करने से परहेज ही किया लेकिन दोनों की फोटो जरुर साझा की गयी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को उनके भारत जोड़ो अभियान के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार भूतपूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास पर गये. वहां उनकी मुलाकात एचडी देवगौड़ा के पुत्र कुमार स्वामी से हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुमार स्वामी ने नीतीश कुमार की विपक्षी दलों को एकजुट करने वाली मुहिम की प्रशंसा की.
Also Read: मिशन 2024: नीतीश कुमार आज अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात! वामदलों के इन नेताओं से भी मिलेंगे…
कुमार स्वामी ने नीतीश कुमार से कहा कि आप आए हैं तो एक माहौल बना है.आप आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं. दोनों की मुलाकात बेहद गर्मजोशी के साथ हुई. बता दें कि नीतीश कुमार अब मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत वामदलों के भी प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं बुधवार को वो राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से भी मिलेंगे. इसके लिए उन्हें दोनों जगहों से वक्त दिया गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan