नीतीश-तेजस्वी की राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात, 7 महीने बाद फिर भाजपा के खिलाफ गोलबंदी शुरू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 7 महीने बाद फिर से दिल्ली दौरे पर हैं. विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए सीएम नीतीश दिल्ली पहुंचे हैं. मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के बाद अब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की है.
Mission 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री ने देर शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की. तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी की.
भाजपा के खिलाफ गोलबंदी
मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा को अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की गोलबंदी की मुहिम से जोड़ कर देखा जा रहा है. एक सप्ताह पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की थी. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा के कयास लगाये जा रहे थे.
Also Read: नीतीश कुमार को दिल्ली जाने से पहले किसका फोन आया? लालू से मुलाकात, क्या कांग्रेस से बनेगी बात?
भाजपा को ललकार
इसके पूर्व भी प्रदेश में भाजपा से अलग होने के बाद और राजद समेत सात दलों की नयी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने गैर भाजपा दलों की गोलबंदी की पूरजोर वकालत की थी. उन्होंने हाल ही में दोहराया था कि 2024 में विपक्ष एकजुट होकर लड़ा तो भाजपा सौ सीटों के नीचे सिमट जायेगी.
7 महीने के बाद विपक्षी एकता के लिए फिर दिल्ली में सीएम
बता दें कि नीतीश कुमार 7 महीने के बाद विपक्षी एकता के लिए एकबार फिर से दिल्ली दौरे पर गए हैं. नीतीश कुमार को जदयू की ओर से पिछले साल अधिकृत किया गया है कि वो विपक्ष को एकजुट करें ताकि एकसाथ मिलकर सभी भाजपा को केंद्र की सत्ता से दूर रख सकें.नीतीश कुमार इसी मिशन पर दिल्ली दौरा कर रहे हैं. बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं.