सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के पहले दिन कहा- शराबबंदी में महज गिरफ्तारी नहीं, जागरूक भी करे पुलिस

सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा की शुरुआत के पहले दिन बुधवार की शाम वाल्मीकि नगर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद गंडक बराज पहुंचे. अधिकारियों से वार्ता के बाद वे जंगल सफारी पर निकल गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 12:52 AM

सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा की शुरुआत के पहले दिन बुधवार की शाम वाल्मीकि नगर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद गंडक बराज पहुंचे. अधिकारियों से वार्ता के बाद वे जंगल सफारी पर निकल गये. सीएम के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा के अलावा डीजीपी आरएस भट्टी भी मौजूद रहे. सीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

सीएम ने कन्वेंशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण

वाल्मीकिनगर पहुंचे सीएम ने सबसे पहले कन्वेंशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने निर्माण में धीमी गति पर निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. धीमी प्रगति देख प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार भी लगायी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की काम को हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करना है. इसमें देरी नहीं होनी चाहिए. कन्वेंशन सेंटर से निकलने के बाद उन्होंने गंडक बराज का निरीक्षण किया और गंडक बराज पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. सीएम ने यहां जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और क्षेत्रीय भोजन का आनन्द लेते हुए जंगल कैंप में झुमटा झूमर व थारू आदिवासियों के पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य देखने पहुंचे. बता दें कि सीएम गुरुवार को बगहा के दरूआबारी गांव पहुंचेंगे और यहां विकास कार्यों को देखेंगे. बेतिया में जीविका के साथ संवाद व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वें सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

महज गिरफ्तारी नहीं, जागरूक भी करे पुलिस

उन्होंने शराबबंदी पर भी बोलते हुए कहा कि महज गिरफ्तारी ही नहीं पुलिस को लोगों के बीच जाकर शराब के खिलाफ जागरूक करना चाहिए. मौके पर भीष्म साहनी, प्रभात रंजन, राजेश राम, सुरेंद्र कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, मुन्ना सिंह, धीरज सहनी, विजय पांडेय आदि उपस्थित थे. इसके साथ ही डीजीपी आरएस भट्ठी, डीआइजी प्रणव कुमार प्रवीण, प्रभारी डीएम अनिल कुमार, एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद आदि अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version