पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 दिसंबर यानी अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर मुंगेर रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. करीब 18 साल से अटके मुंगेर रेल सह सड़क पुल शनिवार से चालू हो जायेगा.
इस पुल के एप्रोच पथ का काम बाकी था जिसे पूरा कर लिया गया है. कल 25 दिसंबर 2021 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों लोकार्पण के बाद इस पर आवागमन शुरू हो जायेगा.
मुंगेर रेल सह सड़क पुल का एप्रोच रोड करीब 500 की लंबाई बना है. इसके लिए सात मौजे में करीब नौ हेक्टेयर जमीन में अधिग्रहण किया गया है. हाल ही में पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने पुल का जायजा लिया था. यह परियोजना करीब 13 साल से अटकी रहने के कारण इसकी लागत करीब तीन गुना बढ़ चुकी है.
पहले लागत करीब 921 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर करीब 2774 करोड़ रुपये हो गयी है. इस परियोजना के बन जाने से खगड़िया और बेगूसराय की दूरी मुंगेर से 30 से 40 किलोमीटर ही रह जायेगी. मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय का सफर कुछ मिनटों में तय हो सकेगा.
फिलहाल मुंगेर के लोगों को सड़क मार्ग से 160-170 किलोमीटर की दूरी तय कर खगड़िया और बेगूसराय जाना पड़ता है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्य सरकार ने 2003 से अटके हुए मुंगेर रेल सह सड़क पुल की बाधा दूर कर इसे पूरा कर दिया है.