19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने नालंदा में किया दंत चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन, कहा-दिल्ली नहीं अब यहां कराएंगे इलाज

नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा में दंत चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमृत्य प्रत्यय से मुख्यमंत्री ने पूछा कि दांत दिखाने के लिए कब यहां आएं? इस पर उन्होंने जबाव दिया कि ईश्वर न करें कि आपको दांत दिखाना पड़े.

Nitish Kumar ने सोमवार को नालंदा में दंत चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब नालंदा में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों की सुविधाएं लोगों को मिलेगी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन्हें आगे बढ़ाकर सब कुछ करवाना है. हमारे अधिकारी इसका इंतजाम कर रहे हैं. हमलोग मिलकर विकास के हरेक काम कर रहे हैं. लोगों को अगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग लड़ाई-झगड़ा लगाने में जुटे हैं. इससे सावधान रहियेगा. अंत में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमृत्य प्रत्यय से मुख्यमंत्री ने पूछा कि दांत दिखाने के लिए कब यहां आएं? इस पर उन्होंने जबाव दिया कि ईश्वर न करें कि आपको दांत दिखाना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर यहां आयेंगे, जब इस संस्थान का हरेक काम पूरा हो जायेगा.

आरसीपी सिंह व पीएम मोदी पर कटाक्ष

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये इशारों-इशारों में आरसीपी सिंह व पीएम नेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग हमलोगों को लड़ाने में जुटे हैं. तरह-तरह की बातें कही जा रही है. आपलोग सतर्क रहियेगा. हम आपलोगों को कभी भूलेंगे जी. आपलोगों ने ही हमें पहचान दिलायी और राजनीति में आगे बढ़ाया. नालंदा यूनिवर्सिटी के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व की बसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक नालंदा यूनिवर्सिटी है. यहां देश-विदेश के छात्र पढ़ने के लिए आते थे. इसका निर्माण किस गति से हो रहा है, आपलोग देख रहे हैं. हमलोग बार-बार कह रहे हैं कि करिये, करिये, लेकिन कैसे काम हो रहा है. अब तो लगता है कि इनके रहते काम नहीं होगा. इनके जाने के बाद ही अच्छे से काम होने की संभावना है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल: तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस दंत चिकित्सा महाविद्यालय के उद्घाटन के लिए सीएम साहब को धन्यवाद. यह देश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. सीएम साहब के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं. स्पेशल 60 डेज का उल्लेख करते हुए कहा कि अब अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार हुआ है. आगे भी प्रयास जारी रहेंगे. हमारा प्रयास यह है कि जिला स्तर से मरीजों को रेफर करने की जरूरत न पड़े. इसके लिए दवा व इलाज की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छह बेड से बढ़ाकर 30 बेड का किया जा रहा है. 1,50,000 स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली की जा रही है. हमलोग इतना काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी लोग फिर भी जंगल राज होने की बात करते हैं. हमारी लड़ाई नागपुर से है. वहीं से ज्ञान बांटा जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य में सात दलों का महागठबंधन पूरे दिल से साथ मिलकर विकास कार्य कर रहे हैं.

पराली न जलाएं किसान: सीएम

मुख्यमंत्री ने पराली जलाने वालों को नसीहत दी कि पराली न जलाएं, इससे आबोहवा खराब होती है. डीएम साहब को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर पराली न जलाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि हमलोग आपके इलाज की बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन आपलोग पराली जलाकर बीमार होने का प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम को जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, सरकार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन अमृत प्रत्यय ने किया. इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, जिला राष्ट्रीय प्रभारी मंत्री व अन्य को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों को प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार के साथ नालंदा के सभी विधायक व विपा हीरा बिंद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें