Gangagal in Gaya: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा जल उद्वह योजना का कार्य पूरा हो गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर जलाशय का निरीक्षण करने के बाद बटन दबाकर योजना का उद्घाटन किया. जिसके बाद पतित पावनी पाप नाशिनी गंगा मोक्षधाम गया की भूमि पर कल-कल कर बहने लगी.
योजना के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार काफी खुश नजर आए. मालूम हो गंगा का जल गया जिले के सभी घरों तक पहुंचाने के लिए यह योजना बनाई गई थी. इस योजना से गया, नालंदा और गया जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. योजना का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने कहा कि हमने किय किया था कि गया, राजगीर और नवादा में गंगाजल लाएंगे. गंगा जी अब गया तक पहुंच गई है. यह बहुत बड़ी बात है.
गया तक पहुंची गंगा pic.twitter.com/v02tVtqXsE
— Gaurav kumar (@Gauravjournal) October 8, 2022
बता दें कि 4 हजार करोड़ की इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बीते तीन वर्षों से कार्य किया जा रहा था. यह योजना गंगा का जल गया शहर के सभी घरों में पहुंचाने के लिए बनाई गई है. योजना के तहत पहले गया के मानपुर की अबगिला खदान में गंगा का जल लाकर भंडारित किया जाएगा. इससे गया को 43 मिलियन क्यूविक मीटर और राजगीर को 7 एमसीएम पानी मुहैया कराया जायेगा. योजना को नीतीश सरकार की कैबिनेट ने दिसंबर 2019 में मंजूरी दी थी.
बता दें कि गया तक गंगा जी को लाने के लिए मोकामा के मराची से गंगा नदी का पानी लिफ्ट कर मानपुर के अबगिला स्थित 400 फीट गहरी खदान में स्टोर किया जा रहा है. इसके लिए साढ़े चार फीट चौड़ी पाइपलाइन मोकामा से गया तक करीब 137 किमी में बिछाई गई है. खादान में भंडारित जल को तीन चरणों में फिल्टर कर शहर में लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस योजना के सफल संचालन के बाद गया में पानी की किल्लत नहीं होगी. इस योजना को बिहार जल संसाधन विभाग की ओर से कराया गया है.