PHOTOS: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत..

PHOTOS: पटना के हड़ताली मोड़ पर मंगलवार को लोहिया पथ चक्र 2 में दो अंडरपास आज चालू हो जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर सकते हैं. इस अंडरपास की वजह से ट्रैफिक की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 17, 2023 8:57 AM
undefined
Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 9

पटना में लोहिया पथ चक्र 2 में दो अंडरपास आज मंगलवार से चालू हो जाएंगे. जिससे लोगों को अब कई रूटों पर आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी. विश्वेश्रेया भवन से दारोगा प्रसाद राय पथ जाने में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. मंगलवार को ही इसका उद्घाटन होने जा रहा है.

Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 10

हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र 2 में मंगलवार को दो अंडर पास चालू होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंडर पास का उद्घाटन करेंगे. अंडरपास के चालू होने से विश्वेश्वरैया भवन से दारोगा प्रसाद राय पथ आने-जाने में सहूलियत होगी. दूसरे अंडरपास से लोग बिहार म्यूजियम की ओर से आने वाले यू टर्न लेते हुए बेली रोड में जा सकेंगे.

Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 11

अंडरपास के उद्घाटन को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. पुल निर्माण निगम के अधिकारी देर शाम तक बचे हुए काम को दुरुस्त करने में लगे रहे. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अंडरपास का उद्घाटन किए जाने की संभावना है.

Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 12

हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र को तिरंगा रंग की रौशनी में सजाया गया है. मंगलवार को इसका उद्घाटन किया जाएगा. अब दारोगा प्रसाद राय पथ में लोहिया पथ चक्र बनकर पूरी तरह से तैयार है. अंडरपास तैयार नहीं होने के कारण लोगों को सुविधा नहीं मिल रही थी.

Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 13

अब दारोगा प्रसाद राय पथ से आने वाले अंडरपास से होकर बेली रोड में जाएंगे. वहीं बांयी सड़क से न्यू सचिवालय की ओर लोग जा सकते हैं. बोरिंग कैनाल रोड में बन रहे लोहिया पथ चक्र का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. इस माह के अंत तक उसके भी चालू होने की संभावना है.

Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 14

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को लोहिया पथ का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे लोहिया पथ के एक विंग का उद्घाटन होगा. इस दौरान विभाग के वरीय अधिकारी समेत कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे. सोमवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 15

हाल ही में लोहिया पांच चक्र फेज 2 में एक अंडरपास को चालू किया गया था. इसके चालू होने से विश्वेश्रेया भवन की ओर से आने वाले पुनः यू टर्न लेकर बेली रोड में निकलते हैं.

Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर दो अंडरपास हो रहे चालू, बेली रोड व इन रूटों पर मिलेगी सहूलियत.. 16

अंडरपास को चालू करने पर अब लोगों को पटना म्यूजियम के पास से कट होकर सड़क पार करने की जरूरत नहीं पड़ती है. पहले हड़ताली मोड़ पर सड़क पार करने के लिए वाहनों को म्यूजियम के पास बने कट से होकर जाना पड़ता था.

Next Article

Exit mobile version