22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार बनेंगे I-N-D-I-A के संयोजक! दूसरे दलों के नेता भी सहमत, जानिए कब हो जाएगा ऐलान..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा. इसपर इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच सहमति बन गयी है. अब औपचारिक रूप से इसपर सहमति ली जाएगी और संभव है कि नीतीश कुमार के सामने ये प्रस्ताव रखा जाएगा.

बिहार में जदयू जब एनडीए से अलग हुई तो नीतीश कुमार ने भाजपा को केंद्र की गद्दी से दूर रखने के लिए नयी रणनीति बनायी. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को पटखनी देने के लिए उन्होंने विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास शुरू किया जो आगे रंग लाया. विपक्षी दलों का एक गठबंधन तैयार हुआ जिसमें कांग्रेस समेत अन्य प्रमुख दलें शामिल हुईं. अब इंडिया गठबंधन में जहां सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है उसी बीच नीतीश कुमार को गठबंधन में बड़ी जिम्मेवारी देने की सुगबुगाहट तेज है. इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं में संयोजक पद के लिए आपसी सहमति बन चुकी है और अब नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है. जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है.

Also Read: बिहार में सीट शेयरिंग पर कहां तक पहुंची I-N-D-I-A की बात? RJD-JDU समेत सभी दलों के अंदर की ताजा हलचल जानिए
नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ का संयोजक बनाने की मांग तेज

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान अब नीतीश कुमार के हाथों में है. नीतीश कुमार ही अब पार्टी से जुड़े तमाम फैसले आधिकारिक रूप से लेंगे. हालांकि जदयू में नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं. पार्टी हमेसा उनके निर्देशों का पालन करती है. इधर विपक्षी दलें एकजुट हुईं तो जदयू नेताओं की ओर से नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाए जाने की मांग तेज हो गयी. जबकि नीतीश कुमार ने हमेसा अपनी ओर से यही कहा है कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. उनका उद्देश्य एकजुट विपक्ष और वोटों के बिखराव को रोककर भाजपा को हराना है. इधर, पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ का संयोजक बनाने की मांग तेज हुई तो अन्य घटक दलों के भी नेताओं ने इसपर ऐतराज नहीं जताया. राजद व कांग्रेस की ओर से भी नीतीश कुमार के लिए पक्ष में ही बयान आए.

पटना में कांग्रेस की बैठक, होगा बड़ा फैसला

गुरुवार को पटना में कांग्रेस की दो अहम बैठकें हैं. दूसरी बैठक में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका और शीर्ष नेताओं को जिम्मेवारी देने पर ही मंथन होगा. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ का संयोजक बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी राजी है. घटक दलों के नेताओं के बीच औपचारिक सहमति मात्र बची हुई है इसके बाद एक से दो दिनों के अंदर ही इसका ऐलान किया जा सकता है. इधर, तेजस्वी यादव ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में कुछ प्रमुख निर्णय होंगे. बता दें कि 6 जनवरी को इंडिया गठबंधन की एक वर्चुअल बैठक हो सकती है.

क्या नीतीश कुमार करेंगे स्वीकार?

इंडिया गठबंधन में अगर नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की बात कही जाएगी तो इसे नीतीश कुमार स्वीकार करेंगे या नहीं? इसे लेकर जदयू नेताओं ने कहा कि ये नीतीश कुमार तय करेंगे. वहीं जदयू के कद्दावर नेता सह मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही इस गठबंधन की बुनियाद दी. उनके ही प्रयास के बाद यह गठबंधन बना. अगर ऐसी कोई बात सामने आएगी तो पार्टी के सीनियर नेता इसपर विचार करेंगे और नीतीश कुमार स्वयं जो फैसला लेंगे वो पार्टी मानेगी.

राजद की जानिए क्या है प्रतिक्रिया..

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार से ज्यादा अनुभवी कोई नहीं है. हमलोग चाहते हैं कि वो संयोजक बनें. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झंझारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधक का संयोजक बनाया जाता है तो यह अच्छी बात है. वे सबसे अनुभवी हैं. अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो अच्छी बात है. हम सबका उद्देश्य भाजपा मुक्त भारत बनाना है.

कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं की राय

कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना के होटल मौर्य में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नीतीश कुमार हर पद के योग्य हैं. इंडिया में कोई खटर-पटर नहीं है. कोई पेंच नहीं है. गठबंधन अटूट है और समय पर सब फैसला हो जाएगा. उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच भी फोन पर बातचीत हुई है और नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर वो राजी हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

नीतीश कुमार और मुलाकातों का दौर ..

बता दें कि बुधवार को नीतीश कुमार ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. उनके करीबी माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इन हलचलों को देखकर कई तरहत के कयास लगाए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें