Nitish Kumar के जन्मदिन पर JDU ऑफिस में कटा 70 पाउंड का केक, बधाई देने वालों का तांता
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish kumar) का आज 70वां जन्मदिन है. पूरे प्रदेश में जदयू (JDU) के नेता और कार्यकर्ता सीएम नीतीश का जन्मदिन (CM Nitish Birthday) को विकास दिवस (Vikas diwas) के रूप में मना रहे हैं. पटना स्थित जदयू मुख्यालय में महिला जदयू मंत्री, विधायक, नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के 70वेे जन्मदिन पर 70 पाउंड का केक काटा.
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish kumar) का आज 70वां जन्मदिन है. पूरे प्रदेश में जदयू (JDU) के नेता और कार्यकर्ता सीएम नीतीश का जन्मदिन (CM Nitish Birthday) को विकास दिवस (Vikas diwas) के रूप में मना रहे हैं. पटना स्थित जदयू मुख्यालय में महिला जदयू मंत्री, विधायक, नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के 70वे जन्मदिन पर 70 पाउंड का केक काटा.
सूबे के अलग अलग जिलों में भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं. सीएम नीतीश के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर बधाई दी है. वहीं अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजीएमएस अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया.
इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि बिहार के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना को टीका बिलकुल मुफ्त लगेगा. प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री कोरोना टीका के लिए सरकार इंतजाम करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार राज्य में टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त होगा. निजी अस्पतालों में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.
Posted By: Utpal Kant