Nitish Kumar और KCR के मुलाकात के बाद जदयू कार्यालय में लगा नया पोस्टर,पीएम पद पर दावेदारी की तैयारी शुरु

बिहार में मुख्यमंत्री Nitish Kumar के पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की चर्चा के बीच पटना में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय का पोस्टर बदल गया है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार के फोटो के साथ लिखा गया है, आगाज हुआ बदलाव दिखेगा, देश में दिखेगा, प्रदेश में दिखेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 5:54 PM

बिहार में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री Nitish Kumar और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी चर्चा का दौर गर्म है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पूरे देश में विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बात का संकेत गुरुवार को जदयू के वीर चंद्र पटेल मार्ग स्थित कार्यालय पर लगे नए पोस्टर ने भी दिया है. नए पोस्टर में संदेश साफ तौर से अंकित है कि आगाज हुआ बदलाव दिखेगा, देश में दिखेगा, प्रदेश में दिखेगा. इसके अतिरिक्त भी कार्यालय में कई स्लोगन लगाए गए हैं.

पीएम पर निशाना साधते हुए भी लगा पोस्टर

जदयू कार्यालय में लगाए गए नए पोस्टरों में केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गया है. इसे देखकर पूरी तरह से कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार ने अपने पीएम पद पर दावेदारी की तैयारी शुरु कर दी है. एक पोस्टर में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि आश्वासन नहीं, सुशासन. वहीं अन्य पोस्टर केंद्र पर तीखा हमला करता दिख रहा है. पोस्टर में लिखा गया है कि मन की नहीं, काम की. राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि केसीआर के बिहार दौरे और नीतीश कुमार के साथ लालू यादव से मुलाकात को देश में विपक्ष को एक मंच पर आता हुआ देख रहे हैं.

मांझी ने कहा- नीतीश कुमार को 2024 में पीएम बनाएंगे

जदयू कार्यालय में पोस्टर लगाने के साथ ही महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी ने इस तरफ इशारा करते हुए बड़ा बयान दिया है. जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थे. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. उन्होंने लिखा है कि तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश को तोड़ने वालों से लड़कर देश को जोड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version