नीतीश कुमार के ‘हनुमान’ माने जाने वाले नेता बंगाल से आ रहे हैं वापस, जदयू के लिए मिशन-2024 पर करेंगे काम
बीजेपी (BJP) का दामन छोड़कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) यानी महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बना ली. ऐसे में जब नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया तो. उनके पुराने सहयोगी पवन वर्मा ने घर वापसी का मन बना लिया है.
नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी पवन वर्मा एक बार फिर से घर वापसी करने की तैयारी में है. यानी राज्यसभा के पूर्व सांसद पवन वर्मा एक बार फिर से जदयू में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, पूर्व सांसद ने शुक्रवार को टीएमसी से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पवन वर्मा एक बार फिर से जदयू में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बीते साल CAA-NRC के मसले पर जदयू ने सदन में बीजेपी का समर्थन किया था. जिसके बाद नाराज होकर पवन वर्मा ने जदयू छोड़ दी थी.
नीतीश कुमार के मिशन 2024 पर करेंगे काम
बता दें बीते दिनों बीजेपी का दामन छोड़कर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव यानी महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बना ली. ऐसे में जब नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया तो. उनके पुराने सहयोगी पवन वर्मा ने घर वापसी का मन बना लिया है. बताया जा रहा कि पवन वर्मा ने टीएमसी छोड़ने से पहले नीतीश कुमार से फोन पर लंबी बातचीत भी की है. ऐसा माना जा रहा है कि पवन वर्मा नीतीश कुमार के लिए अब मिशन 2024 पर काम करेंगे.
पवन वर्मा ने ट्वीट कर टीएमसी से दिया इस्तीफा
बता दें कि बिहार में नई सरकार बनते ही पवन वर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर टीएमसी से इस्तीफा दे दिया. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आदरणीय ममता जी कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं. आपको शुभकामनाएं.
टीएमसी में नहीं मिला था खास जगह
बता दें कि जदयू छोड़कर टीएमसी में जाने वाले पवन वर्मा को तृणमूल कांग्रेस में खास जगह नहीं मिला था. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा, वह राजनयिक थे जो जदयू में शामिल हुए और राज्यसभा पहुंचे. उन्हें राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल नहीं मिला तो पार्टी छोड़कर टीएमसी में आ गये. हो सकता है कि उन्हें टीएमसी से राज्यसभा की चाह हो. ऐसा नहीं हुआ तो अब उन्होंने फिर पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया.