सियासी बवाल के बीच सीएम नीतीश कुमार का चौंकाने वाला फैसला, उमेश कुशवाहा को बिहार JDU अध्यक्ष की कमान

Nitish Kumar News: बिहार में सियासी टशन के बीच सीएम नीतीश कुमार ने चौंकाने वालख फैसला किया है. नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा को जेडीयू का नया अध्यक्ष बनाया है. उमेश कुशवाहा पूर्व विधायक रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 4:58 PM
an image

Nitish Kumar News: बिहार में सियासी टशन के बीच सीएम नीतीश कुमार ने चौंकाने वाला फैसला किया है. नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा को जेडीयू का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उमेश कुशवाहा पूर्व विधायक रह चुके हैं. उनके पहले बशिष्ठ नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष थे. इससे पहले कयास लग रहे थे कि पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह को जेडीयू का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. यह सच नहीं हो सका.

Also Read: BSEB Bihar Board 10th Matric Admit Card 2021: Admit Card जारी होने से पहले biharboardonline.bihar.gov.in का सर्वर डाउन, यहां जानें कब तक आएगा मैट्रिक का एडमिट कार्ड?
सुबह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात

उमेश कुशवाहा महनार से विधायक रह चुके हैं. हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. सूत्रों की मानें तो रविवार की सुबह ही सीएम नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा को मुलाकात करने के लिए बुलाया था. इसके बाद ही उमेश कुशवाहा को सूबे में नए जेडीयू अध्यक्ष बनाने को लेकर अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया था. अंत में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका नाम सामने आया.

Also Read: बिहार एनडीए में ‘ऑल इज वेल ‘, सीएम नीतीश ने कहा- पूरे पांच साल चलेगी सरकार, अधिक मजबूत होकर उभरेगी जदयू
कुछ दिनों से जेडीयू पार्टी में बड़ा फेरबदल 

कुछ दिनों से जेडीयू में बड़ा सांगठनिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. विधान सभा चुनाव के रिजल्ट निकलने के बाद नीतीश कुमार ने सीएम के रूप में सत्ता संभाली थी. कुछ दिनों बाद ही उन्होंने आरसीपी सिंह को अपना राजनीतिक वारिस घोषित करते हुए जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया था.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version