नीतीश कुमार ने किया डायल 112 का शुभारंभ, फिलहाल बिहार में इन शहरों के लोगों को मिलेगी सुविधा
अब एक नंबर डायल करने से एम्बुलेंस, पुलिस और दमकल आपकी सेवा में होगी. तीनों के लिए अब अलग-अलग नंबर डायल करने की जरुरत नहीं रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आपातकाल की स्थिति में मदद के लिए डायल 112 सेवा शुरू की है. इस फोन नंबर पर कॉल करने पर फौरन मदद मिलेगी.
पटना. अब एक नंबर डायल करने से एम्बुलेंस, पुलिस और दमकल आपकी सेवा में होगी. तीनों के लिए अब अलग-अलग नंबर डायल करने की जरुरत नहीं रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आपातकाल की स्थिति में मदद के लिए डायल 112 सेवा शुरू की है. इस फोन नंबर पर कॉल करने पर फौरन मदद मिलेगी.
24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम
इसके लिए इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के लिए राजवंशीनगर के पास 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका सीएम नीतीश ने उद्धघाटन किया है. अब शहर के विभिन्न इलाकों में डायल 112 लिखी पुलिस की गाड़ियां अलग अलग जगहों पर पहले से मुस्तैद रहेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को डायल 112 की शुरुआत करते हुए पूरी सिस्टम का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डायल 112 के बारे में पुलिस प्रसाशन से विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को कई निर्देश दिये.
डायल 112 के लिए विशेष बोलेरो गाडिय़ां
फिलहाल जिला मुख्यालय वाले शहरों को ही डायल 112 की सेवा का लाभ मिलेगा. डायल 112 की सेवा देने के लिए जिला मुख्यालय वाले शहरों में जरूरी वाहन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. डायल 112 के लिए विशेष बोलेरो गाडिय़ां मंगाई गई हैं, जो जीपीएस समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
Also Read: बिहार में पुलिस, एंबुलेंस और फायर के लिए आज से डायल करें 112, मोबाइल नेटवर्क के बिना भी लगेगा कॉल
15 मिनट में पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी
इमरजेंसी की स्थिति में डायल 112 पर कॉल करने पर 15 मिनट में पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी. अभी डायल 100 या 101 पर किये जाने वाले कॉल भी इसी कमांड एंड कंट्रोल रूम को ट्रांसफर होंगे. मुख्यमंत्री आज मोबाइल डेटा टर्मिनलों और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम से लैस 400 इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल को भी हरी झंडी दिखा दी है. इसके बाद अब टोल-फ्री नंबर को पुलिस, दमकल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं से जोड़ दिया गया है. 24×7 सर्विस के लिए 100 कॉल अटेंड करने वाले सेंटर में तीन शिफ्टों में काम करेंगे.