नीतीश कुमार आज करेंगे पीएमसीएच के नये भवन का शिलान्यास, 5462 बेडों के नये भवन में होंगी कई खूबी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पीएमसीएच में बनने वाले 5462 बेडों के नये भवन का शिलान्यास करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2021 6:10 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पीएमसीएच में बनने वाले 5462 बेडों के नये भवन का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे.

तैयारी को लेकर रविवार को लगातार तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और बीएमएसआइसीएल के पदाधिकारियों ने शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया.

करीब ढाई घंटे तक प्रधान सचिव पीएमसीएच में मौजूद रहे. तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ वह अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व प्रिंसिपल समेत कई विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की.

प्रतिष्ठित डॉक्टर भी रहेंगे उपस्थित

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भीड़ जमा होने होने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त कर दिया गया है.

कार्यक्रम में पटना सहित पूरे बिहार के प्रतिष्ठित व बड़े डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. इनमें डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ शांति राय, डॉ एसएन आर्या, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉ हई, डॉ आरएन सिंह आदि प्रमुख हैं. सुबह आठ बजे से ही सभी डॉक्टर, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version