Loading election data...

जेपी का गांव बिहार में, नीतीश कुमार ने योगी आदित्यनाथ को क्यों भेजा पत्र? सिताब दियारा का भूगोल जानें

लोकनायक जयप्रकाश नारायण का गांव सिताब दियारा बिहार में है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसकी वजह जानने के लिए जेपी के गांव का भूगोल समझना बेहद जरुरी है. जानिये सिताब दियारा के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 10:54 AM

Jayaprakash Narayan: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि आज 8 अक्टूबर को है जबकि दो दिनों बाद ही 11 अक्टूबर को उनकी जयंती है. बिहार की माटी सियासी मायनों में बेहद प्रभावशाली है, ये आज अगर कहा जाता है तो इसके पीछे की वजह बिहार का एक महान इतिहास है जिसने जयप्रकाश नारायण जैसा बेटा पैदा किया. जिस नेता की हुंकार से दिल्ली की गद्दी तक हिल जाती थी. वैसे जयप्रकाश नारायण यानी जेपी का गांव बिहार के ही छपरा में है. जानिये सिताब दियारा के बारे में…

सिताबा दियारा में हलचल तेज

बिहार के सारण जिले में छपरा अंतर्गत सिताब दियारा ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण का पैतृक गांव है. बिहार शुरुआती दिनों से ही राजनीतिक मामलों में बेहद जागरुक रहा और संपूर्ण क्रांति ने पूरे देश की राजनीति को प्रभावित किया. आज फिर एकबार जेपी को लेकर सिताबा दियारा में हलचल तेज है.

योगी आदित्यनाथ को नीतीश कुमार का पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है जिसके माध्यम से जेपी के गांव में लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने का अनुरोध किया है. आखिर बिहार के सीएम यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र क्यूं लिख रहे हैं. ये जानने के लिए सिताब दियारा का भूगोल समझना जरुरी है.

दो राज्यों और दो नदियों के बीच सिताबा दियारा

दरअसल, सिताबा दियारा दो राज्यों और दो नदियों के बीच बसा और बंटा है. बिहार और यूपी दोनों के अंदर इस गांव का क्षेत्र आता है. इस गांव की माटी ने जेपी जैसे लाल बिहार को सौंपा लेकिन लंबे समय से यह गांव विकास की बाट जोह रहा है. हालाकि हाल के वर्षों में बिहार सरकार ने इस गांव में कई योजनाओं को पूरा किया और कई योजनाएं अभी पूरी होनी है. गांव में सड़क और बाढ़ व कटाव की समस्या पुरानी रही है.

बिहार और यूपी दोनों के हैं जेपी 

पश्चिमी बिहार के छपरा और यूपी के बलिया के बीच में बसे सिताब दियारा में 11 अक्टूबर 1902 को जयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ.गंगा और घाघरा नदियों के बीच में ये इलाका पड़ता है. सिताब दियारा के जयप्रकाश नगर में जेपी का स्मारक है. ये जगह उत्तर प्रदेश के बलिया में पड़ता है. जबकि यहां से थोड़ी ही दूरी पर उनका पैतृक घर लालाटोला में है जो बिहार के छपरा में पड़ता है. दोनों राज्य इस गांव के लिए योजनाओं को लेकर आए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम को रिंग बांध व सड़क वगैरह के प्रोजेक्ट को लेकर खत लिखा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version