तेजस्वी यादव के जन्मदिन को CM नीतीश कुमार ने बना दिया स्पेशल, लालू यादव के बर्थडे की तरह खास तैयारी जानें

Bihar Political News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खास बना दिया. ऐसा ही कुछ पांच साल पहले 2017 में हुआ था जब लालू यादव के जन्मदिन को सीएम नीतीश कुमार ने स्पेशल बनाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 10:29 AM

Bihar Political News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 33वें जन्मदिन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खास बना दिया. इसके लिए उन्होंने पूरी प्लानिंग की हुई थी. अपने एक फैसले से तेजस्वी यादव के जन्मदिन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यादगार बना दिया. मुख्यमंत्री ने ऐसा कभी लालू यादव के साथ भी किया था. राजद सुप्रीमो के जन्मदिवस को भी सीएम नीतीश कुमार ने ऐसे ही अंदाज में खास बना दिया था.

बेहद खास बना जन्मदिन

बुधवार यानी 10 नवंबर 2022 को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन मना. वो 33 वर्ष के हो गये. उनके जन्मदिन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद खास बना दिया. महागठबंधन सरकार की ओर से इसी दिन पंचायती राज विभाग के पखंड पंचायत राज पदाधिकारियों व विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नवचयनित सहायक प्राध्यापक (असैनिक) के नियुक्ति पत्र वितरण किये गये.

लालू यादव के जन्मदिन को बनाया खास

बता दें कि 10 अगस्त, 2022 को नयी सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था और बुधवार को ही सरकार ने तीन महीने पूरे किये. नीतीश कुमार ने बताया भी कि उन्होंने तेजस्वी यादव के जन्मदिन को कैसे खास बनाया. ऐसा ही कुछ पांच साल पहले 2017 में हुआ था. जब जदयू के साथ पहली बार महागठबंधन की सरकार सूबे में बनी. तब 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था और उसे ऐसे ही अंदाज में सीएम नीतीश कुमार ने खास बना दिया था.

Also Read: Raid In Bihar: निबंधन विभाग के AIG प्रशांत कुमार के सीवान व पटना समेत तीन ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी
2017 में गंगा पर दो पुलों का उद्घाटन किया

11 जून 2017 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा पर दो पुलों का उद्घाटन किया था. उसी दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन था. समारोह के मंच पर खुद लालू यादव भी बैठे थे. बताया गया कि उनके जन्मदिन पर जनता को ये तोहफा है. पटना-सोनपुर के बीच जेपी सेतु और आरा-छपरा के बीच बने पुल का तब उद्घाटन किया गया था. तेजस्वी यादव तब डिप्टी सीएम थे और पथ निर्माण विभाग की कमान उनके ही हाथ में थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version