बिहारः नीतीश कुमार ने बनाया अपने नाम यह रिकार्ड, जानें इससे पहले किसके नाम था यह रिकार्ड…

देश की आजादी के पूर्व यानी 14 अगस्त, 1947 तक श्री बाबू तीन साल 247 दिनों तक प्रीमियर के पद पर रहे. इस दौरान उनका कार्यकाल दो हिस्सों में रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2023 8:06 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. वे सबसे अधिक दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता बन गये हैं. अपने कुल कार्यकाल में सबसे लंबे समय तक सीएम बने रहने का रिकॉर्ड अब तक राज्य के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के नाम था. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बिहार विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक श्री कृष्ण सिंह पहली बार 20 जुलाई, 1937 को बिहार के प्रीमियर (आजादी के पूर्व प्रांत का प्रमुख इसी नाम से जाना जाता था) बनाये गये थे. देश की आजादी के पूर्व यानी 14 अगस्त, 1947 तक श्री बाबू तीन साल 247 दिनों तक प्रीमियर के पद पर रहे. इस दौरान उनका कार्यकाल दो हिस्सों में रहा. पहला 20 जुलाई, 1937 से 21 अक्तूबर,1939 तक और दूसरा दो जनवरी, 1946 से 31 जनवरी, 1952 तक वे बिहार के प्रीमियर के पद पर आसीन रहे. तीसरी बार उन्होंने आजाद भारत में पहले चुनाव के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर 29 अप्रैल,1952 को सत्ता संभाली.

इसके बाद वे लगातार 31 जनवरी,1961 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. आंकड़ों के मुताबिक कुल मिला कर श्रीकृष्ण सिंह राज्य के शीर्ष पद 17 साल 51 दिनों तक सुशोभित रहे. वहीं उनके इस रिकॉर्ड को पीछे कर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार यानी आज अब तक 17 साल 52 दिनों का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. नीतीश कुमार ने पहली बार सात दिनों के लिए साल 2000 में तीन मार्च को प्रदेश की बागडोर संभाली थी. दूसरी बार उन्होंने 24 नवंबर, 2005 को प्रदेश की बागडोर संभाली. नीतीश कुमार लगातार आठ साल से अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. बीच में कुछ महीने के लिए जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने. वहीं श्री बाबू 14 सालों से अधिक दिनों तक लगातार सत्ता शीर्ष पर रहे. लगातार सीएम पद पर सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड अब भी श्री बाबू के नाम ही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल

03 मार्च,2000 से 10 मार्च,2000

24 नवंबर,2005 से 25 नवंबर,2010

26 नवंबर,2010 से 19 मई,2014

22 फरवरी,2015 से 19 नवंबर,2015

20 नवंबर, 2015 से 26 जुलाई,2017

27 जुलाई,2017 से 12 नवंबर,2020

16 नवंबर,2020 से 09 अगस्त,2022

10 अगस्त,2022 से लगातार

Next Article

Exit mobile version