चार महीने बाद पीएम मोदी से मिलेंगे पीएम मोदी, अहम मानी जा रही है बैठक
12 जनवरी को विश्वास मत पर मतदान से पहले बिहार के सीएम नीतिश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में होने वाली ये मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है. कैबिनेट को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है.
12 जनवरी को विश्वास मत पर मतदान से पहले बिहार के सीएम नीतिश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में होने वाली ये मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है. कैबिनेट को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार बिहार से जुड़ी कुछ जरूरी मांगों को रखेंगे. बिहार में नई सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गये हैं. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वो दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इससे पहले पिछले साल सितंबर में जी-20 सम्मेलन के दौरान नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. 12 जनवरी को विश्वास मत पर मतदान से पहले दिल्ली में होने वाली ये मीटिंग बेहद अहम मानी जा रही है.