जदयू के प्रखंड अध्यक्षों के साथ तीन घंटे तक चली नीतीश कुमार की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए मिला टास्क
उन्होंने ने कहा कि चुनाव पहले भी हो सकता है, इसलिए अलर्ट रहें. प्रखंड अध्यक्षों की शिकायतों को भी नीतीश कुमार ने गंभीरता से सुना. कई प्रखंड अध्यक्ष ने अधिकारियों की मनमानी की शिकायत की.
पटना. लगातार दूसरे दिन पटना में जदयू की बैठक हुई. मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को जदयू के प्रखंड अध्यक्षों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने बैठक की. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चली इस बैठक में 234 प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने ने कहा कि चुनाव पहले भी हो सकता है, इसलिए अलर्ट रहें. प्रखंड अध्यक्षों की शिकायतों को भी नीतीश कुमार ने गंभीरता से सुना. कई प्रखंड अध्यक्ष ने अधिकारियों की मनमानी की शिकायत की.
मुख्य बातें
-
बैठक में जदयू के 534 प्रखंड अध्यक्ष सहित करीब 580 लोग हुए शामिल
-
सीएम के पूछने पर जदयू नेताओं ने एक स्वर से कहा- लोकसभा चुनाव के लिए हैं तैयार
-
आगामी चुनाव को देखते हुये पार्टी द्वारा नये कार्यक्रम तैयार करने पर बनी सहमति
लोगों को पार्टी से जोड़ने के अभियान में लायें तेजी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रखंड अध्यक्षों को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान में अभी से जुट जाने का टास्क दिया है. मंगलवार को 01 अणे मार्ग पर हुई दूसरे दिन पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों के साथ हुई मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने आम लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देकर पार्टी से जोड़ने के अभियान में तेजी लाने को कहा. बैठक में शामिल करीब 580 जदयू नेताओं से मुख्यमंत्री ने कहा है कि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में चुनाव के लिए सभी तैयारी शुरू कर दें. नीतीश कुमार ने कहा है कि देश में इंडिया गठबंधन बना है. इसका मकसद भाजपा को केंद्र की गद्दी से हटाना है. इस बैठक में करीब 50 से अधिक जदयू प्रखंड अध्यक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री के पूछने पर सभी ने एक स्वर से कहा कि वे सभी चुनाव के लिए तैयार हैं.
नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर दिए निर्देश
बैठक के बाद प्रखंड अध्यक्षों ने 2024 चुनाव को लेकर कहा कि हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने प्रखंड स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात भी कही है. हम लोग उस काम में लगे हुए हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीट महागठबंधन को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाने का निर्देश मिला है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सरकार ने जो विकास के काम किए हैं, उसे जन-जन तक पहुंचाएं. पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के लिए संगठन को मजबूती देने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. इस दौरान कई लोगों ने सीएम के सामने अधिकारियों की शिकायत भी. जिस पर उन्होंने कहा कि हम शिकायत को दूर करेंगे.
क्या हुआ दो दिनों की बैठक में?
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्षों के साथ विधानसभा प्रभारी की भी बैठक होनी थी, लेकिन प्रखंड अध्यक्षों की संख्या अधिक होने के कारण मंगलवार को विधानसभा प्रभारी की बैठक को स्थगित कर दिया गया. अब यह बैठक दूसरे दिन होगी. दो दिनों के मंथन में 2024 चुनाव को लेकर ही चर्चा हुई है और पार्टी नेताओं को पूरी तरह से चुनावी मोड में आने के लिए कहा गया है. क्षेत्र में रहने और जनता के बीच सरकार के कामकाज की चर्चा करने का निर्देश भी मुख्यमंत्री की ओर से दिया गया है. बैठक में आज पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. हालांकि बीमार होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में नहीं आये. जदयू सूत्रों के अनुसार ललन सिंह को डेंगू हो गया है.
केंद्र सरकार की आलोचना
मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को बताया कि हमने बिहार के विकास के लिए केंद्र से कई बार मदद का अनुरोध किया, लेकिन केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. राज्य सरकार ने अपने बलबुते विकास कर रही है. इन बातों को जनता तक पहुंचायें और सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी देने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि बिहार को केंद्र का सहयोग मिलता तो यहां विकास अधिक तेजी से होता. ऐसे में बिहार सहित देश की बेहतरी के लिए भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराना जरूरी है. इसी मकसद से इंडिया गठबंधन का गठन हुआ है. बैठक में अन्य नेताओं ने बिहार के प्रति केंद्र सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये की चर्चा की. इस दौरान आगामी चुनाव को देखते हुये पार्टी द्वारा नये कार्यक्रम तैयार करने पर सहमति बनी. साथ ही इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने पर चर्चा हुई.
ये रहे मौजूद
इस बैठक को मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संबोधित किया. सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रविंद्र सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद नीरज कुमार,विधान पार्षद ललन सर्राफ 534 प्रखंड अध्यक्ष सहित नगर अध्यक्ष शामिल रहे.