मिशन 2024: BJP के खिलाफ तेज रफ्तार में नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल व लेफ्ट के नेताओं से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों को गोलबंद करने में जुटे हैं. मंगलवार को नीतीश कुमार ने वामदलों के प्रमुख नेताओं व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
बिहार के मुख्यमंत्री इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को राहुल गांधी व कुमार स्वामी से मुलाकात के बाद मंगलवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व वामदलों के शीर्ष के नेताओं से मुलाकात की है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए जदयू ने नीतीश कुमार को विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए अधिकृत किया है. इसी क्रम में नीतीश कुमार दिल्ली गये हैं.
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात
मंगलवार को नीतीश कुमार की मुलाकात सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से हुई. मुलाकात के बाद येचुरी ने मीडिया से कहा कि क्षेत्रिय दल, वामदल और कांग्रेस एकसाथ आ गये तो से बहुत बड़ा मामला होगा. उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक संदेश है और विपक्षी दलों के साथ ही देश और संविधान को बचाने के लिए जरुरी है. नीतीश कुमार ने सीपीआइएम नेता से उनके कार्यालय में मुलाकात की.
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले
नीतीश कुमार मंगलवार को ही दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले. नीतीश कुमार उनसे मिलने आवास पहुंचे. दोनों में गर्मजोशी से मुलाकात हुई जिसकी तस्वीरें भी बाहर आयी हैं. मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा और नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही सीपीआई कार्यालय पहुंचे जहां उनकी मुलाकात पार्टी के महासचिव डी राजा से हुई. एनडीए छोड़ने के फैसले पर डी राजा ने नीतीश कुमार की काफी तारीफ की.