BJP के खिलाफ एक मंच पर आया विपक्ष, नीतीश कुमार ने केजरीवाल, डी राजा और सीताराम येचुरी से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर विपक्ष को गोलबंद करने में जूटे हैं. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डी राजा और सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मिशन 2024 को लेकर विपक्ष के नेताओं के मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सोमवार को दिल्ली पहुंचते ही राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपना विपक्ष को एकजूट करने का सफर शुरु किया. इस क्रम में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की.
नीतीश कुमार आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए BJP के खिलाफ पूरे विपक्ष को एक मंच पर लेकर आने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने सीपीएम सीताराम येचुरी से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर क्षेत्रिय दल, वामदल और कांग्रेस एक साथ आ जाए तो देश में परिवर्तन देश में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि ये एक सकारात्मक संदेश है और विपक्ष के सभी दलों को देश और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आना चाहिए.
मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा और नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही सीपीआई कार्यालय पहुंचे जहां उनकी मुलाकात पार्टी के महासचिव डी राजा से हुई. एनडीए छोड़ने के फैसले पर डी राजा ने नीतीश कुमार की काफी तारीफ की.