VIDEO: बिहार विधानसभा में जब आमने-सामने हुए लालू और नीतीश, देखिए नारेबाजी के बीच कैसे मिले दोनों नेता..
राजद सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को अचानक बिहार विधानमंडल परिसर में दिखे. लालू यादव राजद उम्मीदवारों के नामांकन के लिए पहुंचे. इस दौरान उनका आमना-सामना नीतीश कुमार समेत एनडीए के कद्दावर नेताओं से हुआ. देखिए वीडियो
राजद सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को बिहार विधानमंडल परिसर पहुंचे. लालू यादव लंबे अरसे बाद विधानसभा पहुंचे थे. राजद के राज्यसभा उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराने के लिए आरजेडी प्रमुख पहुंचे थे. इस दौरान उनका आमना-सामना सीएम नीतीश कुमार से हुआ. बेहद गर्मजोशी के साथ नीतीश-लालू एक दूसरे से मिलते दिखे. वहीं नंदकिशोर यादव से मिलकर उन्हें स्पीकर बनने की बधाई भी लालू यादव ने दी. इस दौरान सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा समेत एनडीए के कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई.
नीतीश कुमार और लालू यादव हुए आमने-सामने
दरअसल, राजद ने मनोज झा और संजय यादव को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. दोनों आरजेडी उम्मीदवारों ने आज नामांकन किया. राजद के दोनों उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए खुद लालू यादव व राबड़ी देवी भी विधानमंडल पहुंचे. लालू यादव लंबे अरसे बाद विधानसभा पहुंचे थे. जब लालू यादव विधानसभा के द्वार से एंट्री ले रहे थे उसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोगवश बाहर निकल रहे थे. दोनों नेताओं का आमना-सामना हो गया. दोनों गर्मजोशी से मिलते दिखे. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया कि नॉमिनेशन कराने लालू यादव आए हैं.
लालू पहुंचे विधानसभा तो जमकर हुई नारेबाजी
नीतीश कुमार और राबड़ी देवी भी इस दौरान आमने-सामने हुए और दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया. नीतीश कुमार अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. जबकि लालू यादव विधानसभा चले गए. इधर लालू और नीतीश कुमार की जब मुलाकात हुई तो राजद नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. लालू यादव के लिए नारे लगाए गए.
Also Read: PHOTOS: लंबे अरसे बाद विधानसभा पहुंचे लालू यादव का अंदाज देखिए, नीतीश व BJP नेताओं से हुआ आमना-सामना
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक दूसरे का अभिवादन किया। pic.twitter.com/LDDyDzFHwz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
नंदकिशोर यादव को लालू यादव ने दी बधाई
लालू यादव ने विधानसभा में नंदकिशोर यादव को अध्यक्ष बनने की बधाई भी दी. वहीं बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा से भी उनकी मुलाकात हुई. एनडीए के कई नेताओं का आमना-सामना लालू यादव से हुआ. वहीं लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे.
सरकार बदलने के बाद पहली बार नीतीश-लालू हुए आमने-सामने
बता दें कि बिहार में सरकार बदलने के बाद नीतीश कुमार और लालू यादव पहली बार आमने-सामने हुए हैं. वहीं गुरुवार को ही भाजपा के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सदन में नंदकिशोर यादव के पांव छूए और उनसे आशीर्वाद लिए.