9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार, बोले दिल्ली के सीएम- हम विपक्ष को जोड़ने की इस पहल के साथ हैं

राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. लालू यादव से मुलाकात के बाद बुधवार को दूसरे दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. राहुल गांधी से मिलने के बाद नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे.

केंद्र के खिलाफ हम सबको मिलकर रहना होगा

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अरविंज केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश मुश्किल समय से गुजर रहा है. यह जरूरी है कि देश की सब विपक्षी पार्टियां साथ आकर सरकार को बदले. नीतीश कुमार ने जो पहल की है, उसके साथ हम हैं. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार इस वक्त सरकार में है. यूपीए में आने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि अभी बहुत सारे सवाल है, लेकिन धीरे-धीरे उन सभी का जवाब मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के खिलाफ हम सबको मिलकर रहना होगा.

हम यथासंभव विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम यथासंभव विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि सब बात हो गई है, जिसके लिए आए थे. दिन में हमने आपको बताया था और आपने देखा भी. अब अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात हो गई. विपक्ष की एकता के लिए हम सब एक साथ आ रहे हैं. इस बीच नीतीश कुमार में पीएम की क्वालिटी है के सवाल पर उन्होंने और अन्य लोगों ने पत्रकारों से कहा कि ई सब अभी नहीं पूछिए.

कांग्रेस नेताओं से भी की मुलाकात 

इससे पहले नीतीश कुमार बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार का कहना है ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एक साथ लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक राजनीतिक दलों तक पहुंचेंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें