‘दो बार इधर उधर हो गये थे लेकिन अब नहीं होंगे’, जेपी नड्डा से मिलने के बाद बोले नीतीश कुमार

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम 1995 से बीजेपी के साथ थे. बीच में दो बार इधर-उधर हुए. लेकिन अब कभी नहीं. फिर वहीं रहेंगे

By Anand Shekhar | February 7, 2024 7:58 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को चार महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवस पर दोनों नेताओं की बैठक करीब 30 मिनट तक चली. इसके बाद सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री और फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद और फ्लोर टेस्ट से पांच दिन पहले हुई ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अब वो कहीं नहीं जाएंगे, अब यहीं रहेंगे.

क्या बोले सीएम नीतीश

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम 1995 से बीजेपी के साथ थे. बीच में दो बार इधर-उधर हुए. लेकिन अब कभी नहीं. फिर वहीं रहेंगे, अब इधर-उधर नहीं. नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे को लेकर पूछे जाने पर कहा कि इस बात पर चर्चा करने के पीछे कोई तर्क नहीं है. यह किया जाएगा. उन्हें शुरू से सब पता है.

सरकार गठन के बाद नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा

दरअसल, बिहार में 28 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने नई सरकार बनाई थी. सरकार गठन के बाद नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह पीएम से नीतीश की औपचारिक मुलाकात है. इससे पहले नीतीश कुमार की मुलाकात सितंबर महीने में G 20 सम्मेलन के दौरान हुई थी. उस वक्त बिहार में महागहबंधन की सरकार थी. ऐसे में पीएम और सीएम की इस मुलाकात ने कई सुर्खियां बटोरी थी.

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने पेश की ‘मोदी 3.0’ योजना, कहा- बुलेट ट्रेन का सपना होगा सच, PM किसान पर दिया बड़ा अपडेट

पीएम से सीएम की भेंट बिहार के लिए शुभ : विजय सिन्हा

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भेंट बिहार के लिए शुभ है. उन्होंने डबल इंजन की सरकार में बिहार के विकास की गारंटी है.पथ निर्माण विभाग में श्री सिन्हा ने राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के मामले में विभाग के महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा की. साथ ही वहां उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उप मुख्यमंत्री महोदय को विभाग के संगठनात्मक, विकासात्मक तथा आगामी कार्य योजना की जानकारी दी.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी से चार महीने बाद मिले सीएम नीतीश कुमार, बिहार के विकास सहित कई मुद्दों पर हुई बात

Next Article

Exit mobile version