बीजेपी के खिलाफ हम साथ लड़ेंगे, ममता बनर्जी का नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बड़ा बयान
भाजपा के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी सफलता मिली है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ हमसब एक हैं. हम सबको मिलकर भाजपा को हराना है.
पटना. भाजपा के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी सफलता मिली है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ हमसब एक हैं. हम सबको मिलकर भाजपा को हराना है. ममता ने कहा कि हम सब मिलकर लड़ेंगे. बाकी बातें हम लोग आगे तय करेंगे. इस मौके पर हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं.
पटना में हो सर्वदलीय बैठक
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही निवेदन किया है. जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ. अगर हम बिहार में सर्वदलीय बैठक करते हैं, तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है. लेकिन सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं. मैंने पहले भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मैं चाहता हूं कि भाजपा जीरो हो जाए. मीडिया के समर्थन और झूठ से वे बड़े हीरो बन गए हैं. कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ हम साथ आएंगे और लड़ेंगे.
ममता से मिलने पहुंचे नीतीश
पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की अच्छी और पॉजिटिव बातचीत हुई है. नीतीश कुमार ने कहा कि अब पता नहीं, ये (भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है, इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे. इससे पूर्व अपनी मुहिम को धार देने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा के साथ सोमवार को बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोलकाता पहुंचे. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीतीश और तेजस्वी दीदी से मुलाकात के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो गए.
मुहिम में जुटे हैं नीतीश कुमार
दरअसल, एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ जाने के बाद से ही नीतीश बीजेपी के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए हैं. नीतीश बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें कोई लालसा नहीं है और ना ही वे पीएम पद के दावेदार ही हैं. कई ऐसे मौके आए जब नीतीश ने पीएम बनने की बात से तौबा किया, हालांकि नीतीश हालांकि उनके पार्टी के नेता और गठबंधन के लोग नीतीश को लगातार पीएम पद का प्रवल दावेदार बता रहे हैं.