16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के मंंत्री ने pk पर किया पलटवार, कहा- सीएम पर बोलने के लिये प्रशांत किशोर की हैसियत नहीं है

सीएम नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर के बयान के बाद जदयू ने पलटवार किया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान कहा कि नीतीश कुमार पर बोलने के लिये प्रशांत किशोर की हैसियत नहीं है. इस बार बिहार के नेतृत्व में परिवर्तन होना तय है.

पटना. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. सीतामढ़ी में उन्होंने कहा था कि हाल के दिनों में बिहार में बदले राजनीतिक परिदृश्य का राष्ट्रव्यापी असर नहीं पड़ने वाला है. ये एक राज्य केंद्रित घटना है. उनका इशारा नीतीश कुमार के तरफ था. इस बयान के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर बोलने के लिये प्रशांत किशोर की हैसियत नहीं है.

‘प्रशांत किशोर की हैसियत नहीं है’

जमा खान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी दलों के नेता एकजुटता दिखा रहे हैं. केंद्र की सरकार ने ठगने का काम किया है.इस बार उनकी सत्ता जाना तय है. वहीं, उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि प्रशांत किशोर कौन हैं? वे जनता की कितना सेवा किए हैं. उनका काम सभी के पास जाना है. वे कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. सीएम पर बोलने के लिये उनकी हैसियत नहीं है. नीतीश कुमार पर बोलने के लिये वे कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं.

‘नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज रहेंगे’

साथ ही मंत्री जमा खान ने कहा कि महागठबंधन का परिवार एक होने से पूरे देश को पता चल गया है कि अब बिहार के नेतृत्व में अब दिल्ली में सरकार बनेगी. इस बार परिवर्तन होना तय है. ये जनता की पुकार थी. देश बचाने के लिए ये लड़ाई है. पूर्व मंत्री कर्तिकेय सिंह के सवाल पर मंत्री जमा खान ने कहा कि ये मामला अब कोर्ट का है. वे इस्तीफा भी दे चुके हैं वहीं, सीतामढ़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने हालांकि इतना जरूर कहा था कि हम केवल एक बात निश्चित रूप से कह सकते हैं कि कुछ भी हो, नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज रहेंगे जैसे कि वह इतने वर्षों से करते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें